Tejasswi Prakash may win Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की जोड़ी टूटने के कगार पर खड़ी है. ऐसे में तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और करण (Karan) के फैंस को झटका लगा है. वहीं टैरो कार्ड रीडर्स का मानना है कि बिग बॉस 15 की विनर (Bigg Boss Winner) तेजस्वी प्रकाश बनेंगी. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के पक्ष में इस समय सितारे नहीं हैं.
टैरो कार्ड रीडर आदित्य नैयर ने एक एंटरटेनमेंट साइट को बताया कि उनका मानना है, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के लिए फीलिंग्स रखती हैं. वहीं तेजस्वी (Tejasswi) के लिए करण कुंद्रा अभी श्योर नहीं हैं. वह अभी तक तेजस्वी को लेकर अपना माइंड नहीं बना पाए हैं. करण के लिए यह सब हैंडल करना मुश्किल हो रहा है. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के लिए टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि उन्हें कभी तेजस्वी चाहिए और कभी बिल्कुल नहीं चाहिए. तेजस्वी और करण के फैंस को दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच फाइनल (Bigg Boss 15 Final) की रेस होगी. दोनों ही ट्रॉफी के सबसे नजदीक पहुंचेंगे. टैरो कार्ड रीडर ने इंटरव्यू में बताया कि तेजस्वी के चांस बहुत हैं जीतने के... करण के कम हैं. फाइनल्स तक जा सकता है...पर जीतना मुश्किल है. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के सितारे इतने मजबूत नहीं हैं.