Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में यूं तो कई सेलेब्स ने एंट्री ली है लेकिन अर्चना गौतम (Archana Gautam) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अर्चना बिग बॉस के घर की नई कैप्टन भी चुनी जा चुकी हैं. लेटेस्ट एपिसोड में उनका एक बार फिर मस्तमौला अंदाज़ देखने को मिला जब वह बिग बॉस से ही फ्लर्ट करती नजर आईं. इसके अलावा अर्चना ने खाने में कोफ्ते बनाकर डार्क चॉकलेट भी जीत ली. अर्चना का बिंदास अंदाज़ उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहा है. 


सोशल मीडिया पर बिग बॉस देखने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, मैं अर्चना को बिलकुल पसंद नहीं करती थी और उनके लिए मेरा फर्स्ट इम्प्रेशन खराब था लेकिन अब मेरी राय बिलकुल बदल गई है. वो बेहद एंटरटेनिंग हैं. इस केस में पहला इम्प्रेशन आखिरी एक्सप्रेशन नहीं है. 






 


वैसे, अर्चना शो में अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से भी सुर्ख़ियों में रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक एपिसोड में शिव ठाकरे (Shiv Thakre) की कप्तानी के तरीके पर खुलकर सवाल उठाए थे और दोनों के बीच जमकर लड़ाई हो गई थी. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने भी अर्चना का सपोर्ट करते हुए शिव को पक्षपाती लीडर कहा था. 




शिव को ये बात रास नहीं आई थी और वो अर्चना के हाथ धोकर पीछे पड़ गए थे और उन्हें खूब परेशान किया था. वैसे, फैन्स अर्चना को शो की फाइनलिस्ट के तौर पर देख रहे हैं. खासकर प्रियंका से उनकी दोस्ती भी बेहद पसंद की जा रही है. अब देखना ये है कि आने वाले समय में अर्चना फैन्स को और कितना इम्प्रेस कर पाती हैं और बिग बॉस में कितनी लंबी पारी खेलती हैं.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया पैच-अप, एक्ट्रेस को पहना दी अंगूठी