Bigg Boss 16: कैप्टन शिव ठाकरे से भिड़ीं अर्चना गौतम और प्रियंका, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा
Bigg Boss 16: नींद को लेकर अर्चना और शिव के बीच लड़ाई हो जाती है. जिसके बाद अर्चना सभी को परेशान करना शुरू कर देती हैं और इसमें प्रियंका उनका साथ भी देती हैं.
![Bigg Boss 16: कैप्टन शिव ठाकरे से भिड़ीं अर्चना गौतम और प्रियंका, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा Bigg Boss 16: Captain Shiv Thakare fight with Archana Gautam and Priyanka Chahar Choudhary due to this reason Bigg Boss 16: कैप्टन शिव ठाकरे से भिड़ीं अर्चना गौतम और प्रियंका, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/c8d3173ec893d8d9b0c59b27c33b23f91666319705476145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टन शिव ठाकरे (Shiv Thakre) घर के सदस्यों को अपने आदेश मानने के लिए कहेंगे. ये सब तब होगा जब बाकी हाउसमेट्स के साथ मिलकर शिव, अर्चना गौतम (Archana Gautam) की नींद खराब करने का प्लान बनाते हैं. अर्चना इस बात से गुस्सा हो जाती हैं और कसम खाती हैं कि वो किसी को नहीं सोने देंगी और दूसरे प्रतिभागियों को थाली बजाकर उठा देंगी.
अर्चना कहती हैं-दूसरों की नींद, नींद नहीं होती? प्रियंका भी अर्चना का साथ देती हैं और कहती हैं कि शिव आखिर कैसे कैप्टन हैं? इसके बाद अगली सुबह बिग बॉस अलार्म बज जाता है क्योंकि अर्चना सोती हुई पाई जाएंगी. शिव अर्चना को चेतावनी देते हैं कि वो उठ जाएं और ना सोएं. वह अर्चना की आंखों पर पानी डाल देते हैं ताकि वो उठ जाएं. अर्चना उन्हें वार्निंग देती हैं कि वो ऐसा ना करें.
इसके बाद शिव प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को किचन के काम करने का आदेश देते हैं. प्रियंका ऐसा करने से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वो अपने काम से पीछे नहीं हट रही हैं और अपनी जिम्मेदारी जानती हैं इसलिए शिव उन्हें ऑर्डर ना दें. इस एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि बिग बॉस शिव से कहेंगे कि लोग अगर बार-बार कहने पर भी उनका आदेश नहीं मान रहे हैं तो वो कुछ अन्य तरीकों का इस्तेमाल करें.
वैसे शिव कैप्टन बनने के बाद से ही सभी हाउसमेट्स के निशाने पर हैं. टीना ने भी कहा था कि कैप्टन बनने के बाद शिव का व्यवहार बदल गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शिव अपने आदेश का पालन कैसे पूरे करवाते हैं.
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया पैच-अप, एक्ट्रेस को पहना दी अंगूठी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)