Bigg Boss 16: पुजारी ने कहा- जय श्री राम बोलो, साजिद खान ने दिया ऐसा रिएक्शन
Sajid Khan: डायरेक्टर साजिद खान का नाम बिग बॉस 16 के बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच अब खबर आ रही है कि शो के बाहर पब्लिक पैलेस एक पुजारी ने साजिद से जय श्री राम बोलने को कहा है.
Bigg Boss 16 Sajid Khan: मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) हाल ही में टीवी के फेमस शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से बाहर हुए हैं. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के इस शो से बाहर होने के बाद से साजिद खान फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' की स्क्रीनिंग के दौरान साजिद खान को स्पॉट किया है. इस दौरान एक साजिद को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमें एक पुजारी उनसे जय श्री बोलने को कहता है.
साजिद खान से पुजारी ने कहा जय श्री राम बोलो
दरअसल साजिद खान का ये वीडियो ई टाइम्स की खबर के मुताबिक साजिद खान (Sajid Khan) को मिशन मजनू फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. मौके पर मौजूद पैपराजी और लोगों की भीड़ से साजिद खान घिरे हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं साजिद खान के तमाम फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ में नजर आए हैं. इस दौरान एक पुजारी साजिद खान के साथ सेल्फी लेता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वही पुजारी साजिद से दो बार जय श्री राम बोलने के कहता है. जिसको साजिद खान इग्नोर करते हुए आगे चल देते हैं. साजिद उस पुजारी को कोई जवाब नहीं देते दिखाई दिए हैं. हालांकि हाल ही में साजिद खान बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक के साथ सलमान खान के शो पर दोबारा भी नजर आए थे.
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं साजिद
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एंट्री से पहले साजिद खान (Sajid Khan) का नाम कई सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्शन के लिए मशहूर हो चुका. बतौर डायरेक्टर साज खान ने हाउसफुल, हाउसफुल 2, हे बेबी और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. हालांकि बाद में मी टू के आरोपों के चलते साजिद खान का नाम विवादों में भी काफी घिरा रहा है.
यह भी पढ़ें- 'Bade Miyan Chote Miyan' मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू, एक्शन मोड में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी ये वॉर्निंग