Bigg Boss 17: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) इन दिनों टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बहन मन्नारा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शो के लिए शुभकामनाएं भी दी थी. हालांकि बिग बॉस के घर में मन्नारा अपनी बहनों के बारे में बात करने से बचती हुई नजर आती हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया था कि मन्नारा का अपनी बहनों के साथ कैसा बॉन्ड है और उनके व्हाट्सएप ग्रुप का नाम क्या है.


ये है प्रियंका,मन्नारा और परिणीति के व्हाट्एप ग्रुप का नाम


दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मन्नारा ने बताया था कि प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा को मिलाकर वो 14 कजिन्स हैं. उन सभी ने एक व्हाट्एप ग्रुप भी बनाया हुआ है. जिसका 'द चोपड़ा' है. इस ग्रुप में वो सभी भाई-बहन एक-दूसरे से अपनी लाइफ की डेली अपडेट्स शेयर करते हैं. बात करें बिग बॉस के घर की तो शो में दर्शकों को मन्नारा की पर्सनैलिटी काफी ज्यादा पसंद आ रही है और वो उन्हें एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट भी मानते हैं.



प्रियंका ने शेयर की थी मन्नारा के साथ थ्रोबैक तस्वीर


बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मन्नारा चोपड़ा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "थ्रोबैक टू लिटिल @मेमनारा गुड लक लिटिल वन," आपको बता दें कि मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की बुआ कामिनी चोपड़ा हांडा की बेटी है. मन्नारा एक्ट्रेस की शादी में भी शामिल हुई थीं.




वर्कफ्रंट की बात मन्नारा भी अपनी बहनों की तरह एक्टिंग में नाम कमा रही है. जो ज्यादात्तर तेलुगू फिल्मों में नजर आती हैं. इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक एलबम और वेब सीरीज में भी काम किया है.


ये भी पढ़ें-


Jawan Box Office Collection Day 44: थिएटर्स में अभी बवाल मचा रही है Shah Rukh Khan की फिल्म 'जवान', जल्द छू लेगी 650 करोड़ का आंकड़ा