Bigg Boss 17: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में जब से यूट्यूबर अनुराग डोभाल आए हैं तभी से वो लगातार बिग बॉस से शिकायत कर रहे हैं. बीते एपिसोड में भी कई बार उन्होंने शो की प्रति अपनी नाराजगी दिखाई है, जिसके बाद अब बिग बॉस ने अनुराग की इस हरकत पर विराम लगाते हुए उन्हें लताड़ा है. 


अनुराग पर गुस्साए बिग बॉस
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने अनुराग को काफी खरी खोटी सुनाई. अनुराग की शिकायतों का जवाब देते हुए बिग बॉस ने सफाई देते हुए कहा कि- मैंने सीजन की शुरुआत में ही कह था कि मैं इस बर बायस्ड रहूंगा. इस सीजन में डंके की चोट पर फेवरेट रहेंगे. मैं ऐसा ही हूं. इसके बाद बिग बॉस ने अनुराग को फटकार लगाते हुए कहा कि- ये जो आप क्रांति की मशाल बनकर मोहल्लेवालों के कान भर रहे हैं. कभी बायस्ड होने की बात कर रहे हैं तो कभी कोई इल्जाम लगा रहे हैं. तो मैं आपको बता दूं कि यहां सभी मेरे बुलाने पर ही आएं है. आपके फेवर में अगर कोई चीज नहीं होती तो आप सबके पास जाकर शिकायत करने लगते हैं और रोने लगते हैं. 


बिग बॉस ने आगे कहा कि आपको शिकायत की थी मैंने विक्की अंकिता की बात उनके घरवालों से कराई लेकिन आप की नहीं. लेकिन आपको बता दूं कि मैंने उन्हें बुलाया पर उन्होंने आने से मना कर दिया. इसके बाद बिग बॉस अनुराग को चैलेंज देते हैं कि इस बार उनका वार भी जरूर आएगा.


बिग बॉस की डांट से तंग आकर अनुराग ने लिया शो छोड़ने का फैसला
अब बिग बॉस की इतनी बाते सुन अनुराग तंग आ जाते हैं. वे अचानक से सनी और अरुण के सामने कहते हैं कि मैं शो से जा रहा हूं. भाड़ में गया बिग बॉस, मैं अपनी और अपने लोगों की बेइजत्ती नहीं करवा सकता. बिग बॉस दरवाजा खोल दो..मैं वॉलेंटरी एग्जिट लेना चाहता हूं. मैं 2 करोड़ रुपये देने को भी तैयार हूं. अब देखना होगा बिग बॉस का इसपर क्या फैसला होगा.  


ये भी पढ़ें: SRK से लेकर Priyanka Chopra और Salman Khan तक, जब इन स्टार्स ने बताए अपने बेडरूम सीक्रेट्स, जानकर हैरान रह जाएंगे