Bigg Boss 18 Eisha Singh Boyfriend: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में ये वीकेंड का वार घरवालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस बार घरवालों की क्लास लगाने के साथ-साथ ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर बात करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ईशा के बॉयफ्रेंड को लेकर भी एक बड़ा हिंट दिया है. जो टीवी का एक फेमस चेहरा है. तो चलिए जानते हैं आखिर किसे डेट कर रही हैं टीवी की ये हसीना?


अविनाश के साथ बढ़ रही है ईशा की नजदीकियां?


दरअसल ‘बिग बॉस 18’ में ईशा सिंह की दोस्ती शुरू से ही अविनाश मिश्रा के साथ देखी गई है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के मुद्दे पर झगड़ते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही कई बार दोनं के बीच स्वीट मोमेंट्स भी हुए. जिसे देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि इनके बीच प्यार का रिश्ता है. हालांकि ईशा और अविनाश ने इस रिश्ते अच्छा दोस्ती का नाम दिया है.  



सलमान खान ने ईशा के बॉयफ्रेंड पर दिया बड़ा हिंट


वहीं सलमान खान अपकमिंग वीकेंड के वार में ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे. इसका एक प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में सलमान खान एक्ट्रेस ईशा के रिलेशनशिप को लेकर उनसे सवाल करते दिखे. सलमान ने कहा कि, ‘ईशा आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है?’ इस पर ईशा इनकार करती हैं. फिर सलमान कहते हैं, ‘बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लोज फ्रेंड होगा.’


टीवी के इस एक्टर को डेट कर रही हैं ईशा?


सलमान खान यहीं नहीं रूकते वो आगे कहते हैं कि, ‘शायद मैं उन्हें जानता भी हूं. वो नेचर के बहुत शांत और शालीन होंगे.’ ये सुनते ही ईशा शर्माने लगती हैं. फिर सलमान ईशा से ये भी पूछते हैं कि, ‘आपने ‘बिग बॉस 18’ में आने से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था? इस सवाल पर ईशा हंसती हुई दिखाई देती हैं और सलमान की ये बात सुनकर घरवालें हैरान हो जाते हैं.


इस शो में साथ नजर आए थे शालीन और ईशा


अब इस प्रोमो के सामने आने के बाद हर कोई ये अंदाजा लगा रहा है कि ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड और कोई नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर एक्टर शालीन भनोट हैं. जिनके साथ इससे पहले भी कई बार ईशा की डेटिंग की खबरें सामने आ चुकी हैं. बता दें कि दोनों ने एकसाथ टीवी शो ‘बेकाबू’ में काम किया था.


ये भी पढ़ें-


शादी की खबरों के बीच बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचीं तमन्ना भाटिया, बाहों में बाहें डालकर दिए पोज