ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में पायल रोहतगी के साथ हुआ फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती?
Payal Rohatgi: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस पायल रोहतगी आनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. जिसके चलते एक्ट्रेस को मिनटों में 20 हजार का चूना लग गया है.
![ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में पायल रोहतगी के साथ हुआ फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती? bigg boss 2 fame Payal Rohatgi faced online fraud 20 thousand ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में पायल रोहतगी के साथ हुआ फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/c28852c133d1bc322b301fd22f6023fa1672392562484453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Payal Rohatgi Online Fraud: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. छोटे पर्दे के बहुचर्चित शो बिग बॉस फेम पायल रोहत ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. गूगल से मदद लेकर ऑनलाइन शॉपिंग के मसले को सुलझाने के वजह से पायल रोहतगी को हजारों को चूना लगा है. इस मामले की शिकायत पायल ने साइबर सेल में भी दर्ज कराई है, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिलने पर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा निकाला है.
क्या है मामला
ऑनलाइन सेलेब्स के साथ ठगी के मामले का किस्सा कोई नया नहीं है. अब इस कड़ी में पायल रोहतगी का नाम भी शामिल हो गया है. पायल रोहतगी ने आजतक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में बताया है कि- मैंने ऑनलाइन एक फेमस ब्रांड के कुछ कपड़ों की शॉपिंग की थी कि लेकिन उनको लेकर मेरा साइज इसू था, जिन्हें मैंने रिटर्न कर दिया. मेरे पास डिलवरी बॉय आकर उन कपड़ो को ले गया. लेकिन काफी दिन बीतने के बाद मुझे कंपनी से कॉल आया की आपका प्रोडेक्ट अब तक नहीं मिला है. ऐसे में मैंने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर प्रोडेक्ट का स्टेट्स जानना चाहा.
मिनटों में खाते से उड़े 20 हजार
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने आगे बताया कि- लेकिन मुझ से ये गलती हो गई कि मैंने कंपनी का कस्टमर केयर नंबर डायरेक्ट गूगल से निकाला और उसे कॉल किया. जिस पर मेरी एक बंदे से अच्छे बात और चैट भी हुई. फिर उस बंदे ने मुझे जानकारी देते हुए बताया कि कुछ एप्लीकेशन फॉर्म न भरने के कारण मेरा प्रोडेक्ट होल्ड कर दिया गया है. उसने एप्लीकेशन फॉर्म के लिए मुझे एक लिंक भेजा, जब मैंने उसे क्लिक किया तो वहां रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये की फीस दिखाई गई.
जिसके लिए उस बंदे ने कार्ड से पेमेंट करने को कहा था न की किसी UPI ऐप से.कार्ड की डिटेल भरते ही एक ओटीपी आया और मिनटों में मेरे खाते से 10 रुपये की जगह 20, 238 रुपये गायब हो गए. इस मामले को लेकर पायल ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उनके जरिए दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कोई बात नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस नाराज हैं. अब जाकर पायल ने ऑनलाइन की साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)