Sofia Hayat Hospitalised: सोफिया हयात की बिगड़ी तबीयत, बोलीं- मेरे शरीर के अंग धीरे-धीरे खराब हो...
Sofia Hayat: बिग बॉस फेम सोफिया हयात को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अचानक से स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से सोफिया हयात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Sofia Hayat Hospitalised: सोफिया हयात की बिगड़ी तबीयत, बोलीं- मेरे शरीर के अंग धीरे-धीरे खराब हो... bigg boss 7 fame Sofia Hayat Hospitalised after major health issue Sofia Hayat Hospitalised: सोफिया हयात की बिगड़ी तबीयत, बोलीं- मेरे शरीर के अंग धीरे-धीरे खराब हो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/29b81505064bfcfec01f2dcf50da84ae1663683850934453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sofia Hayat Health Update: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार सोफिया हयात (Sofia Hayat) इन दिनों खराब स्वास्थ्य के कारण परेशान चल रही हैं. इस वजह से सोफिया हयात को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. अपने हेल्थ को लेकर खुद सोफिया हयात ने अपडेट दिया है.
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं सोफिया हयात
सोफिया हयात यूं तो लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अक्सर उनका नाम किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरता रहता है. ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक सोफिया हयात ने कहा है कि अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें चेल्सी और वेस्टमिंस्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी. मेरा हाल फिलहाल ठीक नहीं है. मेरी कुछ मेडिकल जांच कराई गईं हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हर्निया की समस्या हो गई है, जिसके लिए अगले सप्ताह मैं हर्निया स्पेशलिस्ट को दिखाऊंगी. ये मेरे साथ हो सकता है कि क्योंकि अधिक योगा करने की वजह से ये परेशानी मुझे हो सकती है. इस दौरान मैं खुद को आराम दे रही हूं और बड़ी ही सावधानी के साथ वक्त बिता रही हूं. ज्यादा एक्सरसाइज की वजह से मुझे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सोफिया ने इस एक्टर को माफ करने की कही बात
रिपोर्ट के मुताबिक सोफिया हयात (Sofia Hayat) का मानना है कि मेरी तबियत इतनी बिगड़ गई है, जिसकी वजह से एक बार तो मुझे मौत जैसा अनुभव हुआ है. मेरे शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं. हालांकि इस दौरान मैंने कई लोगों को माफ करने का फैसला लिया है. मुझे लगता है कि अरमान कोहली को माफ कर देना चाहिए, इससे साथ ही मैं अपने एक्स हसबैंड को भी माफ करती हूं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)