Rimi Sen Sues Motor Car Company: कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिमी सेन ने एक मोटर कार कंपनी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मुकदम ठोक दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी कार से परेशान होते हुए ये बड़ा कदम उठाया है. रिमी सेन ने कई बार अपनी कार रिपेयर कराई लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.


कार को बार-बार रिपेयर कराने के बाद भी ठीक न होने पर रिमी सेन ने कार कंपनी पर 50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम का मुकदम दायर किया है. वहीं रिमी सेन ने इस मामले में नवनीत मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर और सतीश मोटर्स को नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा है.


10 से ज्यादा बार कार रिपेयर करवा चुकी हैं रिमी


रिमी सेन ने जो नोटिस जारी किया है उसके मुताबिक एक्ट्रेस की कार का 25 अगस्त 2022 को एक खंभे से टकराकर एक्सीडेंट हो गया था. उन्होंने कारण बताया कि, क्योंकि कार का रियर एंड कैमरा काम नहीं कर पा रहा था. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि जबसे उन्होंने कार चलाई है तब से इसे 10 से ज्यादा बार रिपेयर कराया है लेकिन हालात नहीं सुधरे. उन्होंने शिकायत में लिखा कि, 'मेंटल हैरेसमेंट के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांग रही है.'


रिमी के साथ हो सकता था बड़ा हादसा






रिमी सेन ने 'ईटाइम्स' संग बातचीत में कहा कि, 'मैं कार कंपनी और उसकी सर्विसेज से बिल्कुल निराश थीं. अपने ग्राहकों के प्रति उनका रवैया सबसे खराब था. मैं एक खंभे से टकरा गई, लेकिन ये कोई इंसान भी हो सकता था. और कोई भी पैसा या कोई भी चीज किसी की जान नहीं बचा सकती थी. उनकी लापरवाही से किसी की जान जा सकती थी.'


मैं मुआवजे की हकदार हूं


रिमी सेन ने कहा कि वे इस मुआवजे की हकदार है. एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैं आसानी से एक घातक दुर्घटना का शिकार हो सकती थीं. मैंने मुआवजे के रूप में 50 करोड़ रुपये की मांग की है, और जो भी चीजें मैंने झेली है उसके लिए मैं पूरी तरह से इस मुआवजे की हकदार हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे जस्टिस मिलेगा. मेरे वकील, पुष्पा गनेडीवाला एंड कंपनी, इस मामले को देख रहे हैं.'


यह भी पढ़ें: ये हैं इंडिया की 7 सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉरर फिल्में, स्त्री 2 पांच दिन में ही बन गई नंबर 1