अभिनेता और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी अजाज खान को आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, फेसबुक लाइव सेशन के दौरान की गई टिप्पणी के संबंध में खार पुलिस स्टेशन में उनकी गिरफ्तारी हुई है.
इस मामले में पुलिस ने कहा, “उन्हें दो समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी की धारा 153ए और अन्य के तहत गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है.
पुलिस ने कहा कि आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के लिए खान को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि अक्टूबर 2018 में उन्हें प्रतिबंधित दवाओं को रखने के आरोप में भी हिरासत में लिया जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि बीते साल एजाज खान पर तबरेज अंसारी मौत मामले को लेकर हिंसा फैलाने और भड़काऊ वीडियो बनाने के आरोपों का सामना कर रहे टिकटॉक के 07 ग्रुप का समर्थन करने का भी आरोप था. पांच लड़कों के इस ग्रुप पर मुम्बई पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था.
यहां पढ़ें