'बुर्गिर' में पैसा लगाकर फंसे Abdu Rozik, अब ईडी करेगी हिसाब किताब, जानें पूरा मामला
Abdu Rozik Summoned By ED: बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने फूड स्टार्टअप शुरू किया था जिसके कारण उन्हें ईडी ने समन भेजा है. खबर है अब्दु के रेस्टोरेंट में कुछ ऐसी कंपनी का पैसा लगा है जो गलत काम करती है.
!['बुर्गिर' में पैसा लगाकर फंसे Abdu Rozik, अब ईडी करेगी हिसाब किताब, जानें पूरा मामला bigg boss fame Abdu Rozik trapped in Money laundering case who invested in restaurant and he summoned by ED know details 'बुर्गिर' में पैसा लगाकर फंसे Abdu Rozik, अब ईडी करेगी हिसाब किताब, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/595dea7543029c3058d04862903a9f0a1708607089408950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdu Rozik Summoned By ED: अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के फेमस सिंगर और एक्टर हैं. भारत में उनका नाम साल 2022 में ज्यादा चर्चा में रहा जब बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के तौर पर वो मुंबई आए. बिग बॉस 16 के दौरान अब्दु रोजिक भारत में फेमस हुए और वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. अब्दु रोजिक ने बिग बॉस के दौरान बताया था कि उन्हें बर्गर काफी पसंद है लेकिन वो बर्गर को 'बुर्गिर' कहते थे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने मुंबई में रेस्टोरेंट खोला और अब उसी मामले में उन्हें ED का समन मिल गया है. इस मामले में अब्दु कैसे फंसे अब फैंस यही जानना चाहते हैं.
View this post on Instagram
अब्दु रोजिक को ED समन क्यों मिला?
अब्दु रोजिक एक लग्जरी लाइफस्टाइल मेनटेन करते हैं फिर भी उनकी फूड स्टार्टअप कंपनी में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दु की कंपनी में जिस कंपनी का पैसा लगा है वो ड्रग्स का कारोबार करती है. इसी मामले में ईडी ने उन्हें समन भेजा है और अब उनसे पूछताछ होगी. इस मामले में बिग बॉस 16 के सिर्फ अब्दु रोजिक ही नहीं बल्कि शिव ठाकरे भी फंसे हैं. चलिए आपको 5 प्वाइंट्स में समझाते हैं क्या है ये पूरा मामला?
1.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अली असगर शिराजी ने साल 2022-23 में अब्दु रोजिक को स्टार्टअप के लिए फंड दिया था. ये फंड अब्दु के साथ एक्टर शिव ठाकरे ने भी लिया था.
2. साल 2023 में अब्दु ने मुंबई में बुर्गिर रेस्टोरेंट खोला. ईडी का कहना है कि स्टार्टअप में जिस कंपनी ने पैसा लगाया है वो नार्को से कमाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिराजी की नार्को-फंडिग के काम से कमाया गया पैसा अलग-अलग स्टार्टअप करने के लिए दिया जाता है.
3. इस मामले में पहले शिव ठाकरे को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया जिसमें शिव ठाकरे ने कहा कि जब उन्हें और रोजिक को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने वो कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था. शिव और अब्दु के मुताबिक, उन्हें शिराजी कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में नहीं पता था, उन्हें इस कंपनी से किसी कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था.
4. शिव ठाकरे ने ठाकरे चाय और स्नैक्स का और अब्दु बर्गर ब्रांड 'बुर्गिर' का स्टार्टअप करना चाहते थे. उन्हें उनके मिलने वाले ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर क्रुणाल ओझा से मिलवाया था. क्रुणाल ने उन दोनों को उनके स्टार्टअप में इनवेस्टमेंट करने का ऑफर दिया था.
5. शिव ठाकरे ने ईडी को बताया है कि किसी वजह से वो अपना रेस्टोरेंट नहीं खोल पाए, जबकि अब्दु ने मई, 2023 में बुर्गिर रेस्टोरेंट खोला जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. अब शिव ठाकरे के बाद ईजी अब्दु रोजिक से पूछताछ करेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 23 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान में जन्में अब्दु रोजिक 20 साल के हैं लेकिन किसी बीमारी के कारण उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई. अब्दु इंटरनेशनल पर्सनैलिटी बन चुके हैं, उन्होंने सलमान खान के साथ गाने भी गाए और वो बॉलीवुड सितारों के चहेते भी हैं. बिग बॉस के बाद से अब्दु ज्यादातर मुंबई में ही रहते हैं क्योंकि यहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में इनवेस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: करीना की पार्टी में रणबीर की भांजी ने बटोरी लाइमलाइट, Samara Sahni की तस्वीरें रातोंरात वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)