Gauahar Khan Video: प्रेग्नेंसी में पति के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं गौहर खान, फैंस बोले- 'माशाल्लाह लवली'
Gauahar Khan Letest Video: बिग बॉस फेम गौहर खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह प्रेग्नेंसी पीरियड में अपने पति जैद दरबार के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
![Gauahar Khan Video: प्रेग्नेंसी में पति के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं गौहर खान, फैंस बोले- 'माशाल्लाह लवली' Bigg boss fame Gauahar Khan dance with husband zaid darbar during Ramadan 2023 watch video here Gauahar Khan Video: प्रेग्नेंसी में पति के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं गौहर खान, फैंस बोले- 'माशाल्लाह लवली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/7696315867271a041835af16973535341679920249826453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan Latest Dance Video: बी टाउन की फेमस अदाराकारा गौहर खान (Gauahar Khan) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में गौहर खान अपने प्रेग्नेंसी पीरियड का लुत्फ उठा रही हैं. इस बीच गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर अपने पति जैद दरबार (zaid darbar) के साथ शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. गौहर खान के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
गौहर खान ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
अपने बिंदास अंदाज के लिए गौहर खान काफी जानी जाती हैं. फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक गौहर खान ने अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है. सोमवार को गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर खान अपने हसबैंड जैद दरबार के साथ कपल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी की हालत में गौहर के इस क्यूट डांस को देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. इस वीडियो के कैप्शन पर गौहर खान ने लिखा है कि- 'माशाल्लाह'. सोशल मीडिया पर गौहर का ये शानदार डांस वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी इस लेटेस्ट वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
गौहर खान (Gauahar Khan) के इस डांस वीडियो के देखने के बाद फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने गौहर के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि- 'प्यूर लव, क्यूटनेस, माशाल्लाह.' वहीं एक अन्य यूजर ने गौहर और जैद दरबार (Zaid Darbar) के इस वीडियो और जोड़ी को लवली बताया है. इस तरह तमाम मालूम हो कि फैंस गौहर की इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. मालूम हो कि गौहर खान सुपरस्टार सलमान खान के फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विनर रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)