Rohit Verma: 'लड़की की तरह सजा कर सगे अंकल ही बचपन में करते थे रेप', फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा का बड़ा खुलासा
Rohit Verma Revealed Dark Secrets : बिग बॉस-3 में नजर आए डिजाइनर रोहित वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कई राज खोले. रोहित ने बताया,"जब वे 8 साल के थे तब उनके चाचा ने उनका रेप किया था."
Rohit Verma Rape : बिग बॉस-3 में नजर आए पॉपुलर डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) अक्सर अपने निजी जीवन के बारे में बातें करते रहते हैं. रोहित ने बिग बॉस के दौरान भी अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे. फिर उन्होंने बताया था कि कई एक्टर के साथ भी उनके रिलेशन रहे हैं. एक बार फिर से रोहित ने अपने जीवन से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया कि जब वो आठ साल के थे तब उनके चाचा उनके साथ रेप करते थे. रोहित ने ये भी बताया कि पैसों के लिए उन्होंने प्रॉस्टिट्यूट का भी काम किया.
सगे चाचा ने बचपन में किया रेप
आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कहा, "मैं बहुत अच्छी फैमिली से हूं. लेकिन मेरे घरवाले बहुत रूढ़ीवादी विचारों के हैं. हालांकि अच्छे परिवार में जन्म लेने के बाद भी मेरा बचपन बहुत बुरा था. मेरे सगे चाचा मेरे साथ रेप करते थे जब मैं बस आठ साल का था. वह मुझे साड़ी पहनाया करते थे. मेरी पूरी बॉडी पर गर्म वैक्स लगाते थे और कई भयानक आपत्तिजनक हरकतें करते थे. ये सब 3-4 साल तक चलता रहा. मैं डर के कारण कभी अपने घर वालों को ये सब नहीं बता पाया."
प्रॉस्टिट्यूट का भी किया काम
इसके अलावा रोहित ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों की कहानी भी शेयर की. रोहित ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी तब वे ताज होटल के सामने लड़कियों के कपड़े पहन कर घूमते थे और लोग उन्हें ले गए. उसके बदले जो पैसे मिले उससे उन्होंने डिजाइनिंग का सामान खरीदा. रोहित कहते हैं कि लेकिन उसका मुझे कोई अफसोस नहीं है क्योंकि वो मैं करना चाहता था किसी ने मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की.
एक्टर के साथ लिव इन में रह चुके हैं
रोहित ने इसके अलावा भी कई राज खोले. उन्होंने बताया कि वह एक एक्टर को डेट कर रहे थे. वो दोनों लिव इन में रहते थे. लेकिन उसका व्यवहार उनके साथ तब बदल गया जब उसे ज्यादा काम मिलने लगा.
जाने माने फैशन डिजाइनर हैं रोहित
बता दें रोहित इंडस्ट्री के जाने माने फैशन डिजाइनर हैं. मुंबई में उनका खुद का स्टूडियो है. रोहित कई फिल्मों में सेलिब्रेटिज, फैशन शो और लांच के लिए कास्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं. रोहित को फेम सलमान खान के बिग बॉस सीजन 3 से मिला जहां उन्होंने LGBT समुदाय को रिप्रेजेंट किया.
ये भी पढ़ें: Malti Marie Adorable Pic: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई माल्ती की प्यारी झलक, अपनी बेटी के साथ इस अंदाज में खेलती दिखीं