Avinash-Falaq On Marriage: 'बिग बॉस ओटीटी 2' खूब चर्चा में रहा. वहीं इस सीजन में नजर आ चुके टीवी एक्ट्रेस फलक नाज और अविनाश सचदेव की जोड़ी खूब लाइमलाइट में रही. दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद आई.


वहीं शो के बाहर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. इस बात का खुलासा हाल ही में एक पार्टी के दौरान हुआ. दरअसल, बीती शाम बिग बॉस ओटीटी 2 के सभी सदस्यों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ. पार्टी में पूजा भट्ट, फलक नाज, अविनाश सचदेवा सहित कई कंटेस्टेंट मौजूद नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं. 


अविनाश संग शादी के सवाल पर शर्मा गईं फलक नाज
इस दौरान फलक और अविनाश का भी एक वीडियो सामने आया, जहां दोनों ने एक साथ पार्टी में एंट्री लते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं घर के बाहर भी कपल को एक-साथ देख पैपराजी ने उनसे सवाल पूछ डाला कि 'क्या हम अब सीधा शादी का कार्ड एक्पेक्ट करें?' ये सुनते ही फलक शर्मा हईं और वह पीछे मुड़ कर हंसने लगीं. वहीं इस सवाल का जवाब दिए बिना दोनों मुस्कुराकर वहां से चले गए.






सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वयारल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कमेंट्स में किसी ने इस जोड़ी का मजाक बनाया तो किसी ने इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाया. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिक कि इनका अभी तक कोई हैशटैग क्यों नहीं बना?' बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर जब अविनाश के फलक से अपने प्यार का इजहार किया था, तब एक्ट्रेस ने यह बोलकर मना कर दिया कि फिलहाल वह अपने करियर की फोकस करना चाहती हैं. 


ये भी पढ़ें: SIIMA Awards 2023 Winner: जूनियर एनटीआर ने RRR के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो Mrunal Thakur को मिला बेस्ट डेब्यू का पुरस्कार, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट