Anil Kapoor Young Look Secret: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनिल कपूर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. एक्टर इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अनिल कपूर 80 के दशक के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक है जो आज भी अपने काम में काफी एक्टिव हैं. चाहे वे फिल्मों में लीड रोल न करते हो लेकिन बॉलीवुड में उन्हें अब भी काम मिल रहा है.


अनिल कपूर एक अनुशासित जीवन जीना पसंद करते हैं. आज से नहीं बल्कि सालों पहले से ही. अनिल कपूर अपनी फिटनेस और ताजगी बनाए रखते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि आपको कैमरा फेस करना पड़ता है तो आपका अच्छा दिखना जरूरी है. अनिल कपूर की उम्र 67 साल हो चुकी है हालांकि आज भी वे 37 साल के किसी शख्स की तरह लगते हैं. एक बार उन्होंने खुद अपने जवां दिखने का राज बताया था. 






अनिल कपूर ने खुद को काफी मेंटेन किया है. उनकी फिटनेस कमाल की है. हालांकि उनका मानना है कि अच्छी नींद भी लेना जरूरी है. अपने एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया था कि उनके घर पर कभी पार्टियां होती थी. लोग आते थे. पार्टी करते थे. पार्टी सुबह तक चलती थी लेकिन वे जल्दी सो जाया करते थे.


11 बजे तक सो जाते थे अनिल कपूर





अनिल कपूर एक बार रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. तब उन्होंने पुराने दिनों को याद किया था. एक्टर ने खुलास किया था कि मेरे घर में दावतें होती थी. पार्टियां होती थी. मैं सबको बुलाता था. सब आते थे मेरे घर. कुछ ऐसे भी कलाकार थे जो आते थे, दोस्त थे मेरे यार थे. मैं नाम नहीं लूंगा. 


रात भर चलती थी पार्टियां 






कुछ ऐसे भी राइटर्स थे. डायरेक्टर्स थे. तो पार्टियां चलती रहती थी पूरी रात. लेकिन मैं साढ़े दस, ग्यारह, साढ़े ग्यारह बजे तक सो जाता था. मुझे नींद आती थी मैं सोने चला जाता था. वो लोग सुबह तक लगे रहते थे. और मैं सुबह उठकर फ्रेश शूटिंग पर जाता था. उनमें से कितने लोग है सर जो ये बोलते थे काश हम भी जाकर सोये होते. 


लोग मुझे बोलते है कि मैं बहुत यंग लगता हूं


अनिल कपूर ने आगे कहा था कि मुझे लगता है कि नींद बहुत-बहुत जरूरी है. क्योंकि आप कैमरा फेस कर रहे होते हैं. तो आप अच्छी तरह सोएंगे तो ही आप फ्रेश हो सकेंगे ना. एक्सरसाइज कर सकेंगे. काम अच्छा कर सकेंगे. आप पूरी रात जागेंगे. सिगरेट पीएंगे, शराब पीएंगे तो सुबह आपकी शक्ल पर आ जाएगा ना.


उन्होंने ये भी कहा कि आज लोग मुझे बोलते है कि मैं बहुत यंग लगता हूं क्योंकि मैंने शुरुआत में बोरिंग लाइफ जी है. उन्होंने बहुत अय्याशी की. एन्जॉय किया. क्रेज था. ये था वो था. लेकिन मुझे लगता है कि आपको लंबी रेस खेलनी है तो इन सब चीजों का त्याग करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Salary: सांसद बनने के बाद कंगना रनौत को कितनी सैलरी मिलेगी? घर के साथ फ्री में कई सुख-सुविधाएं