Urfi Javed Latest Video: Urfi Javed ने पिंक सीक्वेन हुडी ड्रेस में इस गाने पर दिए कातिलाना पोज, फैंस बोले- आपका फैशन गजब
Urfi Javed Dance Video: उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने सोशल मीडिया पर हाल ही में वीडियो शेयर किया है. उर्फी वीडियो में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.

Urfi Javed Latest Video: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद(Urfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी जावेद को इंटरनेट सेंसेशन भी कहना गलत नहीं होगा. उर्फी जावेद अपने स्टाइल और फैशन के कारण इन दिनों सोशल मीडिया पर हेडलाइन्स में छाई रहती हैं. उर्फी जावेद अपने आउट्फिट्स खुद डिजाइन करती हैं. उर्फी इंटरनेट पर ग्लैमरेस फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उर्फी ने हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह पिंक कलर के सीक्वेन हुडी में दिख रही हैं. साथ ही उर्फी ने सेम पैटर्न कलर की मिनी स्कर्ट कैरी की है. उर्फी की इस ड्रेस ने एक बार फिर से सोशल मीडिया की लाइमलाइट को अपनी तरफ खींच लिया है.
उर्फी जावेद ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है. उर्फी पिंक सीक्वेन हुडी ड्रेस में काफी ग्लैमरेस दिख रही हैं. उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है कि उन्हें यह ओपन सीक्वेन हुडी काफी पंसद आई है. शिमरी हुडी उनके लुक में चार-चांद जोड़ रही है. वीडियो में उर्फी जावेद पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के गाने बिजली-बिजली पर डांस करती हुई दिख रही हैं.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद के कातिलाना डांस ने फैंस का दिल लूट लिया है. कुछ ही घंटों में उर्फी के डांस वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. इतना ही नहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके फैशन सेंस पर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होनें 2016 में सोनी टीवी के शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उर्फी ने 'मेरी दुर्गा', 'सात फेरों की हेरा-फेरी', 'बेपनाह', 'जीजी मां', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को लुभाया था.
ये भी पढ़ें: जिन दोस्तों को शादी में नहीं बुला सके उन्हें मोतीचूर के लड्डू और पर्सनल नोट भेज रहे हैं Rajkummar Rao-Patralekhaa
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

