Urfi Javed On Film Roles: बॉलीवुड में बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं उर्फी जावेद, करियर को लेकर बताए अपने प्लान्स
Urfi Javed Waiting For Big Film Offer: उर्फी जावेद आए दिन अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती हैं. अब उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
![Urfi Javed On Film Roles: बॉलीवुड में बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं उर्फी जावेद, करियर को लेकर बताए अपने प्लान्स bigg boss ott fame urfi javed wanted to be a part of big films in bollywood Urfi Javed On Film Roles: बॉलीवुड में बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं उर्फी जावेद, करियर को लेकर बताए अपने प्लान्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/f94f1081f87e6bbcaf37f4029f3270841657262682_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Wanted To Be A Part Of Big Movies: बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद से ही उर्फी जावेद अक्सर सुर्ख़ीयों में रहती हैं. कभी वह अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती है तो कभी अपनी बेबाक़ अंदाज़ को लेकर. इसी के साथ उन्हें अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ता है. हालांकि, उर्फी ने हमेशा यही स्टेटमेंट दिया है कि उन्हें ट्रोल्स से बिलकुल भी डर नहीं लगता है, लेकिन कई बार यह साफ पता चला है कि उन्हें कुछ बातें बुरी लगी हैं. तभी तो हाल ही में उन्होंने अपने बयान में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
कभी बोरे तो कभी प्लास्टिक से बनी ड्रेस पहने कैमरे के सामने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने वाली उर्फी जावेद का अंदाज लोगों के गले से नहीं उतर रहा है. वहीं इन सब बातों से परेशान होकर उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हर किसी को सजना-संवरना, मेकअप करना और अपना सर्वश्रेष्ठ दिखना पसंद होता है. मैं जो कुछ भी करती हूं, अपने लिए करती हूं क्योंकि हम सभी अच्छे दिखना और महसूस करना चाहते हैं. अगर लोग किसी पोशाक से भड़क जाते हैं, तो यह उनकी समस्या है... उन्हें मदद की ज़रूरत है'.
View this post on Instagram
भीड़ से अलग दिखना है पसंद
उर्फी जावेद ने बताया कि वह जो भी आउटफिट्स कैरी करती हैं, उसे वह अपनी टीम के साथ बैठकर हर दिन डिसाइड करती हैं. उर्फी के मुताबिक, उन्हें सजना संवरना तो बचपन से पसंद था ही, लेकिन भीड़ से अलग खड़ी होना भी उनकी बचपन से आदत रही है. उर्फी ने बताया कि इस पर उनके मां बाप भी कुछ नहीं कहते, एक एडल्ट होने के नाते वह अपने फैसले खुद ही करती हैं.
बड़ी फिल्मों का बनना चाहती हैं हिस्सा
उर्फी जावेद ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है, जिनमें 'जीजी मां', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे नाम शामिल हैं. मगर, लखनऊ से मुंबई आने का उनका मकसद फिल्मों में हीरोइन बनने का रहा है. उर्फी ने कहा कि वह बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं और इसके लिए अगर उन्हें इंतजार करना पड़े तो भी वह तैयार हैं. पर्दे पर वह एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना चाहती हैं जो रूढ़ियों को तोड़ महिलाओं को मजबूत संदेश देती है.
यह भी पढ़ें- Sawan 2022 Songs: शुरू होने वाला है सावन का महीना, बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के साथ सावन बनेगा सुहाना
लंबी बीमारी के बाद प्रोड्यूसर Gorantla Rajendra Prasad का निधन, शोक में डूबी टॉलीवुड इंडस्ट्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)