Bigg Boss OTT Finale Live Streaming: कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT finale) का आज यानी 18 सितंबर को फिनाले होने जा रहा है. आज रात को इसका फैसला होगा कि चार हफ़्तों तक चलने वाले इस शो का विनर कौन होगा. पहली बार ऐसा हो रहा है जब टीवी का सबसे फेमस रिएलिटी शो ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाया जा रहा है. शो के दर्शक इसे 24 घंटे लाइव देख सकते थे. हालांकि बिग बॉस ओटीटी के फिनाले के लिए अब स्पेशल स्ट्रीमिंग की जाएगी.
दर्शक इस शो का फिनाले आज शाम 7 बजे से वूट सिलेक्ट ऐप पर लाइव देख सकेंगे. हालांकि, लाइव फिनाले देखने के लिए फैंस को वूट का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है. जिन लोगों के पास वूट का सब्सक्रिप्शन नहीं वो सभी फिनाले एपिसोड रविवार यानी 19 सितंबर को वूट पर देख सकते हैं. बता दें कि 8 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हुई थी.
जानिए शो के विनर को मिलेगा कितना पैसा
जानकारी के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी के विनर को 55 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी. बिग बॉस ओटीटी खत्म होने के बाद सलमान खान टीवी पर 15वें सीजन के साथ वापसी करेंगे. बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. शो के फिनाले तक जाने वाले कंटेस्टेंट्स में दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट हैं.
रितेश और जेनेलिया होंगे फिनाले में शामिल
'बिग बॉस ओटीटी' के फिनाले को करण जौहर होस्ट करेंगे. इस एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की भी एंट्री होगी. रितेश और जेनेलिया 'बिग बॉस ओटीटी' विनर का नाम रिवील करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश और जेनेलिया उन कंटेस्टेंट्स के नामों की भी घोषणा करेंगे जो 'बिग बॉस 15' में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :-