Bigg Boss OTT विनर Divya Agarwal ने शेयर किया डांस वीडियो, पीठ पर इस निशान ने खींचा सबका ध्यान!
Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal Video: बैकलैस ड्रेस में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) बला की खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि, डांस से ज्यादा लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की पीठ पर पड़े एक निशान पर गया है
![Bigg Boss OTT विनर Divya Agarwal ने शेयर किया डांस वीडियो, पीठ पर इस निशान ने खींचा सबका ध्यान! Bigg Boss OTT winner Divya Agarwal latest video viral as a mark seen on her back Bigg Boss OTT विनर Divya Agarwal ने शेयर किया डांस वीडियो, पीठ पर इस निशान ने खींचा सबका ध्यान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/559ad39552fe21160339ae4439e26aea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT Winner: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर दिव्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा कुछ दिखा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में क्या है इसके बारे में आपको आगे बताते हैं लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए की 4 दिसंबर को दिव्या अग्रवाल का बर्थडे था और एक्ट्रेस अब पूरे 29 साल की हो चुकी हैं.
दिव्या छोटे पर्दे पर जाना-माना नाम हैं और उन्हें बिग बॉस ओटीटी के दौरान दर्शकों का काफी सपोर्ट और प्यार मिला था. बहरहाल, अब बात कर करते हैं उस वीडियो की जो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सॉन्ग ‘कभी आर, कभी पार लगा तीरे नजर’ पर एक्ट्रेस को कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद के साथ डांस करते देखा जा सकता है. इस दौरान दिव्या अग्रवाल ने नीले रंग की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है.
View this post on Instagram
इस बैकलैस ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि, डांस से ज्यादा लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की पीठ पर पड़े एक निशान पर गया है, जिसे इस वीडियो में काफी आसानी से देखा जा सकता है.
बहरहाल, इस वीडियो में आपको दिव्या और सुरेश की केमिस्ट्री देखकर मजा आएगा. खबर लिखे जाने तक दिव्या द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर 1,26,000 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर लगभग 1400 लोग कमेंट भी कर चुके हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल को यह रियलिटी शो जीतने पर 25 लाख रुपये मिले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)