Divya Agarwal Will Not Enter In Khatron Ke Khiladi 12: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का खिताब हासिल करने के बाद से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं, ऐसे में काम की तो उनके पास कोई भी कमी नहीं है. फिर चाहे वेब सीरीज (Web Series) हो या म्यूजिक वीडियो दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. लगातार दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को ऑफर मिल ही रहे हैं. अब हाल ही में रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) से उनका नाम जुड़ा था. दिव्या (Divya) ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ऐसे रिएलिटी शो से वो डरती हैं, लेकिन मौका मिलने पर इसके बारे में वो जरूर सोचेंगी.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिनटों में दिव्या अग्रवाल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.दिव्या अग्रवाल का नाम जबसे खतरों के खिलाड़ी 12 से जुड़ा है, तब से फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिर वो कब स्टंट परफॉर्म करती हुई दिखाई देंगी. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस शो का दिव्या अग्रवाल हिस्सा नहीं बनेंगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अपने डेयर डेविल अंदाज की वजह से दिव्या इस शो के लिए बिल्किल परफेक्ट थी, लेकिन टाइट शेड्यूल की वजह से इसमें काम करने से मना कर दिया.






ये भी पढ़ें:- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान


अपनी ओर से दिव्या ने पूरी कोशिश की है कि वो डेट्स निकाल पाएं, लेकिन कई प्रोजेक्ट्स उन्हें इस साल पूरे करने हैं. ऐसे में मेकर्स को हां बोल पाना उनके लिए पॉसिवल नहीं हो पाया. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में कई पॉपुलर कलाकार इस पर हिस्सा लेने वाले हैं. अब तक इस शो के लिए शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलैक, तुषार कालसिया, राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल और मोहित मलिक समेत कई सेलेब्स इस शो में खतरों को मात देते हुए दिखाई देने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें:- Panchayat 2 Web Series Release : दो दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज़ 'पंचायत 2', जीतेंद्र ने शेयर किया पोस्ट