गौहर खान और जैद दरबार के रिश्ते को मिली पिता की मंजूरी, कहा- 'हमें शादी से कोई एतराज नहीं है'
'बिग बॉस 7' विनर गौहर खान (Gauhar Khan) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं इन दिनों गौहर का नाम डांस कोरियोग्राफर जैद दरबार ((Zaid Darbar) के साथ काफी सुर्खियों में है
'बिग बॉस 7' विनर गौहर खान (Gauhar Khan) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं इन दिनों गौहर का नाम डांस कोरियोग्राफर जैद दरबार ((Zaid Darbar) के साथ काफी सुर्खियों में है. अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं. सूत्रों के मुताबिक गौहर और जैद अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने के बारे में सोच रहे हैं, इसीलिए अब जैद ने अपने परिवार वालों को इस रिश्ते के बारे में बता दिया है.
आपको बता दें कि जैद दरबार बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. वहीं जब जैद ने अपने पिता से इस बारे में बात की तो इस्माइल दरबार और उनकी मौजूदा पत्नी आयेशा ने गौहर और जैद के रिश्ते को मंजूरी दे दी. इस बारे में हाल ही में इस्माइल दरबार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, "जैद ने कुछ दिन पहले ही आयशा (इस्माइल दरबार की दूसरी पत्नी) को कॉल पर इस बारे में बताया था. वो अपनी मां से फोन पर बात करते हुए गौहर की काफी तारीफ कर रहा था. अगर जैद और गौहर शादी करना चाहते हैं तो मुझे कोई एतराज नहीं है. उसकी खुशी में हम भी खुश हैं. वो बड़ा हो चुका है, वो जानता है कि वो क्या कर रहा है."
इतना ही नहीं इस्माइल ने इंटरव्यू में ये भी कह, "मैंने भी दूसरी शादी की. मेरे अपनी पहली पत्नी फरजाना से रिश्ते ठीक नहीं थे. सब ठीक होता तो मैं दूसरी शादी नहीं करता. मेरे बच्चों ने कभी मेरी निजी जिंदगी में दखलअंदाज़ी नहीं की. मेरे 5 बच्चे हैं. पहली पत्नी से 4 और दूसरी से 1. मैं अपने सभी बच्चों के करीब हूं."