नई दिल्ली: एक्टर ऋषि कपूर के अचानक निधन होने से हर कोई सकते में है. किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. फिल्म जगत के साथ-साथ देश के राजनेता भी उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया है.
नीतीश कुमार ने ट्विटर पर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की. नीतीश कुमार ने लिखा, "प्रख्यात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर जी का असामयिक निधन दुःखद. उनके निधन से हिंदी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
नीतीश ने कहा, "वे एक उत्कृष्ट एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे. वे अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया, उन्हें पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था."
नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा की शांति दे और उनके परिजनों के साथ प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.
ऋषि कपूर ने कहा था 'कभी नहीं जाउंगा बिहार'
साल 2016 में बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी के फैसले से ऋषि कपूर इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने कभी बिहार न जाने तक की बात कह दी थी. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था, "शराब के लिए 10 साल की जेल, अवैध तरीके से हथियार रखने पर पांच साल? वाह सीएम नीतीश! मैं बिहार नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?"
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर के निधन पर बोले पीएम मोदी- ‘वह प्रतिभा के पावरहाउस थे, भारत के लिए भावुक थे’
ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत भी दुखी, सचिन, कोहली समेत खिलाड़ियों ने जताया शोक