Bihar Election Result: लेफ्ट की 16 सीटों पर जीत को लेकर स्वरा भास्कर ने जताई खुशी, जानिए नतीजों पर बॉलीवुड का रिएक्शन
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर रात भर लोगों के बीच संशय रहा लेकिन 4 बजे के बाद परिणाम स्पष्ट हो गया. बिहार में एक बार फिर एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. बिहार चुनाव परिणाम को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, एक्टर जीशान अय्यूब और फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने रिएक्शन दिया है.
![Bihar Election Result: लेफ्ट की 16 सीटों पर जीत को लेकर स्वरा भास्कर ने जताई खुशी, जानिए नतीजों पर बॉलीवुड का रिएक्शन Bihar Election Result 2020 swara bhasker and filmmaker anubhav sinha reaction Bihar Election Result: लेफ्ट की 16 सीटों पर जीत को लेकर स्वरा भास्कर ने जताई खुशी, जानिए नतीजों पर बॉलीवुड का रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/11131202/New-Project-35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार चुनाव 2020 के परिणाम सामने आ चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर 125 वोट हासिल किए हैं. वहीं राजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टी के गठबंधन ने 110 सीटें हासिल की हैं. देर रात बिहारा बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव परिणामों पर खुशी जताई और उन्होंने बिहार की जनता, विशेष तौर पर महिला मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. बिहार चुनाव परिणाम को लेकर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर कई ट्वीट किए. वोटों की गिनती से वजह से देर तक स्थिति साफ नहीं होने की वजह से कन्फ्यूजन में दिखाई दीं. उन्होंने एक कुत्ते की दो तस्वीर शेयर की. एक तस्वीर में वह कैमरा की तरफ देख रहा है और दूसरी तस्वीर में वह कैमरे से मुंह फेर का लेटा हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा,"बायें: बिहार चुनाव का रिज़ल्ट आया क्या? दाँये: धत्त तेरी के!!! "
यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्वीट
बायें: बिहार चुनाव का रिज़ल्ट आया क्या? दाँये: धत्त तेरी के!!! #BiharElectionResults2020 #बिहार #बिहारचुनाव pic.twitter.com/GT0xdZjiiI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 10, 2020
लेफ्ट की 16 सीटों पर जीत की खुशी
वहीं, एक और ट्वीट में उन्होंने एक न्यूज चैनल की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें बताया गया कि नीतीश कुमार और बीजेपी बिहार में जीत गए हैं और आरजेडी सिंगल लारजेस्ट पार्टी बनी है. इस खबर को लेकर उन्होंने पूछा,"क्या मतों की गिनती पूरी हो गई?" इसके अलावा स्वारा ने ज्योत्सना बानो नाम की एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लेफ्ट पार्टी की 16 सीटों पर जीत की खुशी जताई. लेफ्ट की पार्टी 28 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
It’s simple. He can go with NDA to save Bihar from another Jungle Raj. Or he can go with MGB because BJP must be stopped. What say??? https://t.co/FEtRMZnVkh
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 10, 2020
जंगलराज से बचाना चाहते हैं अनुभव सिन्हा
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"बहुत ही सामान्य है. वह अन्य जंगलराज से बिहार को बचाने के लिए एनडीए के साथ जा सकते हैं. या फिर महागठबंधन के साथ क्योंकि बीजेपी को रुकना चाहिए. आप क्या कहते हैं?" एक ट्वीट के जरिए उन्होंने दो सवाल भी उठाए. उन्होंने पूछा,"दो सवाल- 1. सिंगल लारजेस्ट पार्टी कौन बनेगी? 2. मि. औवेसी किसके साथ जाएंगे.".
I think he has hope in #BiharElectionResults. https://t.co/5pHHgY6sYa
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) November 10, 2020
जीशान अय्यूब ने दिया ये रिएक्शन
इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बिहार चुनाव पर रिएक्शन दिया. इस ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत का दावा किया था. इसे रिट्वीट करते हुए जीशान ने लिखा,"मुझे लगता है उनकी उम्मीद बिहार चुनाव में है."
ये भी पढ़ें-
KBC 12: IIT रुढ़की के गोल्ड मेडलिस्ट ने जीते सिर्फ 1 लाख 60 हजार, हरियाणा से जुड़े इस सवाल छोड़ा गेम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)