बिहार चुनाव 2020 के परिणाम सामने आ चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर 125 वोट हासिल किए हैं. वहीं राजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टी के गठबंधन ने 110 सीटें हासिल की हैं. देर रात बिहारा बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव परिणामों पर खुशी जताई और उन्होंने बिहार की जनता, विशेष तौर पर महिला मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. बिहार चुनाव परिणाम को लेकर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.


बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर कई ट्वीट किए. वोटों की गिनती से वजह से देर तक स्थिति साफ नहीं होने की वजह से कन्फ्यूजन में दिखाई दीं. उन्होंने एक कुत्ते की दो तस्वीर शेयर की. एक तस्वीर में वह कैमरा की तरफ देख रहा है और दूसरी तस्वीर में वह कैमरे से मुंह फेर का लेटा हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा,"बायें: बिहार चुनाव का रिज़ल्ट आया क्या? दाँये: धत्त तेरी के!!! "


यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्वीट





लेफ्ट की 16 सीटों पर जीत की खुशी


वहीं, एक और ट्वीट में उन्होंने एक न्यूज चैनल की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें बताया गया कि नीतीश कुमार और बीजेपी बिहार में जीत गए हैं और आरजेडी सिंगल लारजेस्ट पार्टी बनी है. इस खबर को लेकर उन्होंने पूछा,"क्या मतों की गिनती पूरी हो गई?" इसके अलावा स्वारा ने ज्योत्सना बानो नाम की एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लेफ्ट पार्टी की 16 सीटों पर जीत की खुशी जताई. लेफ्ट की पार्टी 28 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.





जंगलराज से बचाना चाहते हैं अनुभव सिन्हा


फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"बहुत ही सामान्य है. वह अन्य जंगलराज से बिहार को बचाने के लिए एनडीए के साथ जा सकते हैं. या फिर महागठबंधन के साथ क्योंकि बीजेपी को रुकना चाहिए. आप क्या कहते हैं?" एक ट्वीट के जरिए उन्होंने दो सवाल भी उठाए. उन्होंने पूछा,"दो सवाल- 1. सिंगल लारजेस्ट पार्टी कौन बनेगी? 2. मि. औवेसी किसके साथ जाएंगे.".





जीशान अय्यूब ने दिया ये रिएक्शन


इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बिहार चुनाव पर रिएक्शन दिया. इस ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत का दावा किया था. इसे रिट्वीट करते हुए जीशान ने लिखा,"मुझे लगता है उनकी उम्मीद बिहार चुनाव में है."


ये भी पढ़ें-


KBC 12: IIT रुढ़की के गोल्ड मेडलिस्ट ने जीते सिर्फ 1 लाख 60 हजार, हरियाणा से जुड़े इस सवाल छोड़ा गेम


In Pics: 48 साल की उम्र में कश्मीरा शाह ने किया जबरदस्त ट्रांस्फॉर्मेशन, खूब वायरल हो रही है तस्वीरें