‘TITANIC में जैक को मरना ही था’
जेन ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "आपके हीरो को मरना पड़ा. मुझे नहीं पता कि इसके अलावा और क्या हो सकता था."
![‘TITANIC में जैक को मरना ही था’ Billy Zane insists that Jack had to die in Titanic ‘TITANIC में जैक को मरना ही था’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/17204537/titanic.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म 'टाइटैनिक' में काल हॉकले का किरदार निभाने वाले अभिनेता बिली जेन का कहना है कि फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो के किरदार जैक को हर कीमत पर मरना ही था.
निर्देशक जेम्स कैमरून की 1997 की फिल्म 'टाइटैनिक' की रिलीज के कई बरसों बाद भी इस बात पर बहस होती है कि आखिर क्यों जैक को बर्फीले पानी में मरना पड़ा जबकि रोस (केट विंसलेट) पानी में लकड़ी के एक फट्टे पर सुरक्षित बच निकलीं.
जेन ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "आपके हीरो को मरना पड़ा. मुझे नहीं पता कि इसके अलावा और क्या हो सकता था."
जैक की मौत का सीन
वह कहते हैं कि उनका (जैक) किरदार ही ऐसे गढ़ा गया था कि उसे मरना ही था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)