एक्सप्लोरर
First Look: PM नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म, मोदी के लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय
Biopic On PM Narendra Modi : अभी पूर्व मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म भी नहीं हुआ है, कि एक और राजनीतिक फिल्म का ऐलान कर दिया गया है.
Biopic On PM Narendra Modi : अभी पूर्व मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म भी नहीं हुआ है, कि एक और राजनीतिक फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार ने हालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर फिल्म बना रहे हैं और इसका पहला लुक आज रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का नाम #PMNarendraModi रखा गया है. आज ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है जिसमें भगवा रंग का कुर्ता पहने नरेंद्र मोदी की लुक में विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में विवेक ओबेरॉय को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने बालों से लेकर उनके खड़े होने के अंदाज को हूबहू कॉपी करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म के पोस्टर पर टैग लाइन दी गई है 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है'. आपको बता दें कि इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी साफतौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आ है. फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. वहीं, सोरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.
बॉलीवुड में छाया राजनीतिक रंग इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और देशभर में इन दिनों राजनीतिक फेरबदल जारी हैं. देश के आम आदमी ही नहीं इन दिनों बॉलीवुड के सुनहरे पर्दे पर भी राजनीतिक रंग छाया हुआ है. इस महीने एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़ी राजनीतिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 11 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज होने वाली है जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. वहीं, इसी दिन दूसरी फिल्म 'उरी' रिलीज होने वाली है. फिल्म में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों या यूं कहें कि बड़े कदमों में शामिल सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है. इसके बाद 25 जनवरी को दिवंगत राजनेता बाला साहेब ठाकरे पर आधिरित फिल्म 'ठाकरे ' रिलीज होगी.जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind ???????????? We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
Advertisement