पैरों में पायल, बनारसी लाल साड़ी, Bipasha Basu ने कुछ इस तरह कराया बेटी देवी का 'मुखेभात'
Bipasha Basu And Karan Singh Grover Daughter Devi Mukhebhat Ceremony: बिपाशा बसु ने हाल ही में बेटी देवी के अन्नप्राशन सेरेमनी का आयोजन किया. जिसका वीडियो सामने आया है.
Bipasha Basu And Karan Singh Grover Daughter Devi Mukhebhat Ceremony: बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं. ऐसे में वो अपनी बेटी की हर सेरेमनी को खास तरीके से सेलिब्रेट कर रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की मुखेभात सेरेमनी का आयोजन किया. जिसकी वीडियो क्लिप उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. इस वीडियो क्लिप में देवी बेहद खास तरीके से तैयार हुई हैं और बनारसी साड़ी में बिल्कुल देवी की तरह नजर आ रही हैं.
बेहद सुंदर लग रही थीं देवी
देवी इस अन्नप्राशन संस्कार में पैरों में पायल, बनारसी साड़ी और सिर पर मुकुट पहने काफी प्यारी लग रही थीं. उनका लुक पूरी तरह देवी की तरह ही था.
View this post on Instagram
क्या है 'मुखेभात संस्कार'
अन्नप्राशन संस्कार को बंगाल में मुखेभात कहा जाता है. इस संस्कार में किसी बच्चे को पहली बार ठोस आहार दिया जाता है. जिसमें पहली बार बच्चे को खीर, पुरी जैसे आहार खिलाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बिपाशा ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बिपाशा ने ये दिया कैप्शन
देवी के अन्नप्राशन संस्कार का वीडियो शेयर करते हुए देवी ने लिखा, 'देवी का मुखेभात.. दुर्गा, दुर्गा' इसके साथ बिपाशा ने देवी को नजर से बचाने के लिए एविल आई वाले कई इमोजी लगाए हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए बिपाशा और करण को बधाई दी. साथ ही देवी के बेस्ट विशेज भी दीं.
बिपाशा बसु ने मनाया था देवी का 6 मंथ बर्थडे
बिपाशा बसु ने देवी का 6 मंथ बर्थडे भी बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था. करण ने इस खास मौके पर एक खास नोट शेयर कर बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
यह भी पढ़ें: Watch: फैंस की भीड़ में बुरी तरह फंसी Rashmika Mandanna, बॉडीगार्ड्स को आना पड़ा एक्ट्रेस को बचाने