Bipasha Basu Shared Daughter Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु हाल ही में बेटी की मां बनी हैं. फिलहाल बिपाशा और उनके पति करण पैरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच बंगाली ब्यूटी ने अपनी नन्ही परी की एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह आपनी लाडली देवी बसु सिंह ग्रोवर के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस बेटी के साथ एक्ट्रेस की तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
तस्वीर में बिपाशा और देवी का चेहरा नहीं आ रहा नजर
बता दें कि बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक जूम-इन तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बिस्तर पर लेटी हुई उनकी नन्ही परी ने उनका अंगूठा पकड़ा हुआ है. तस्वीर में न तो बिपाशा और न ही देवी का चेहरा नजर आ रहा है. फोटो में देवी ने नेवी ब्लू आउटफिट पहना हुआ है, जबकि बिपाशा ने प्रिंटेड ग्रीन ड्रेस कैरी की है. हालांकि बिपाशा ने तस्वीर को कैप्शन नहीं दिया, लेकिन उन्होंने करण को इसे टैग किया. उन्होंने मां-बेटी की फोटो में यू आर माई सनशाइन गाना भी बैकग्राउंड में एड किया है.
बिपाशा ने करण के साथ भी तस्वीर की थी शेयर
इससे पहले बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और करण की एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो में दोनों एक-दूसरे के सामने मुस्कुराते हुए और एक दूसरे की नोज से नोज टच करते हुए नजर आ रहे हैं. बिपाशा ने पीच कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जबकि करण ने व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की थी. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया था, "हमेशा मेरा नंबर 1, माई पर्सन.”
बिपाशा ने 12 नवंबर को बेटी को दिया था जन्म
बिपाशा और करण ने 12 नवंबर को अपनी शादी के छह साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम किया . इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने एक पोस्ट शेयर की थी और अपनी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट की थी. तस्वीर में लिखा है, "12.11.2022. देवी बसु सिंह ग्रोवर. हमारे प्यार और मां के ब्लेशिंग की फिजिकल मेनिफेस्टेशन अब यहां है और वह दिव्य हैं." बिपाशा और करण ने 16 अगस्त को ऑफिशियल तौर पर घोषणा की थी कि उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
ये भी पढ़ें: -India Lockdown Review: कोरोना के दर्द को बखूबी बयां करती है मधुर भंडारकर की ये फिल्म, फिर से याद आ जाएगा लॉकडाउन