Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं
Bipasha Basu Video: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के बेबी शॉवर सेरेमनी की झलकें सोशल मीडिया पर इस समय छाई हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह अपने पति के गले लगकर रोती दिखीं.
![Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं bipasha basu emotional baby shower ceremony karan singh grover kisses mom Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/5efdffac2f5d727d0f7e18eb5b3014c51664001835923353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bipasha Basu Baby Shower Ceremony: कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस काफी खुश चल रही हैं. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा अपने घर नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की बेबी शॉवर सेरेमनी भी हुई थी, जो कपल के लिए बेहद खास साबित हुई.
बिपाशा बसु की बेबी शॉवर सेरेमनी (Bipasha Basu Baby Shower Ceremony) की कई झलकें सोशल मीडिया पर इस समय छाई हुई हैं. बिपाशा और करण की इस जर्नी को और यादगार बनाने के लिए अभिनेत्री की एक बहुत करीबी दोस्त ने उनके लिए बेबी शॉवर सेरेमनी का हाल ही में आयोजन किया था. सामने आई झलकियों में सेरेमनी की थीम (Baby Shower Ceremony Theme) और टैगलाइन फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. पार्टी की टैगलाइन है, 'ए लिटिल मंकी इज ऑन द वे'.
इमोशनल हुईं बिपाशा
यह बेबी शॉवर सेरेमनी जाहिर है कपल के लिए बेहद खास रही. पीच कलर के गाउन में बेबी बंप फिलॉन्ट करती बिपाशा बसु बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आया. इस बीच बिपाशा की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह केक काटते समय अचानक इमोशनल (Bipasha Emotional) हो गईं और अपने हबी करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोने लगीं. अपने लेडीलव को प्यार से गले लगाए एक्टर का केयरिंग नेचर भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
हाथों में हाथ डाले कपल ने ली थी एंट्री
इस बेबी शॉवर की थीम और ड्रेस कोड महिलाओं के लिए पिंक या पीच और पुरुषों के लिए लैवेंडर या ब्लू रखा गया था. सेरेमनी में बिपाशा और करण हाथों में हाथ डाले एंट्री लेते नजर आए. कुछ दिनों पहले भी एक्ट्रेस की मां ने घर पर एक बंगाली पारंपरिक रसम (शाध) रखा था. इस दौरान भी बिपाशा ने पिंक शेड में ही ट्रेडिशनल साड़ी कैरी की थी. एक्ट्रेस की लगातार सामने आ रही अपडेट्स के बाद फैंस भी इन्हें जल्द अपने बेबी के साथ देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Thank God Controversy: अजय देवगन की फिल्म को लेकर नहीं थम रहा विवाद, रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़ों में फंसी
Chup Box Office Collection: सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप' को मिली शानदार ओपनिंग, जानें कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)