Bipasha Basu New Born Baby Pics Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर दिया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. प्रेग्नेंसी को एंजॉय करने के बीच अचानक सोशल मीडिया पर बिपाशा की एक नवजात बच्चे के साथ तस्वीरें सामने आई हैं.


इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नवजात बच्चे को खिलाते हुए नजर आ रही हैं. फोटोज को देख सोशल मीडिया यूजर्स कपल को दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. फैंस को लग रहा है कि, शायद बिपाशा ने बच्चे को जन्म दे दिया है. फैंस कपल की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. गोद में नवजात बच्चे को लिए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बेहद प्यारे लग रहे हैं. कपल बच्ची को प्यार लुटाते हुए नये-नवेले माता-पिता जैसे नजर आ रहे हैं. हालांकि ये बच्ची बिपाशा की नहीं है एक्ट्रेस ने अभी बच्चे को जन्म नहीं दिया है.


बिपाशा की गोद में ये बच्ची अभिनेता विवान भतेना (Vivan Bhatena) की है. बिपाशा और करण, टीवी एक्टर विवान की बेटी से मिलने एक सरप्राइज विजिट के तहत उनके घर गए थे. ये तस्वीर साल 2019 की है जिसे करन सिंह ग्रोवर ने 2019 में पोस्ट किया था. हालांकि अब ये फोटो बिपाशा की प्रेग्नेंसी के बाद जमकर वायरल हो रही है, और कमेंट बॉक्स में फैंस कपल को मां-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. 




बता दें कि, टीवी अभिनेता विवान भतेना (Vivan Bhatena) और करण सिंह ग्रोवर लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं. विवान और उनकी पत्नी शादी के 14 साल बाद पेरेंट्स बने थे. इसलिए बिपाशा और करण ने उन्हें घर जाकर बधाई दी थीं. विवान की बेटी से मिलकर बिपाशा और करण दोनों बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आए थे. करण ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ ये बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं, फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया था, "आज इस खूबसूरत नन्ही परी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. निवाया नाम है. @vivanbhathena_official और @nichilapalat आप लोगों ने अच्छा किया !!"






बिपाशा की प्रेग्नेंसी के बीच फैंस ने कपल की ये पुरानी तस्वीर पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया था. यूजर्स स्टार कपल को बधाई देने लगे थे. ज्यादातर यूजर्स कमेंट बॉक्स में बिपाशा को मां बनने की बधाई देते नजर आ रहे हैं तो कुछ बेटी को सुपर क्यूट बताते हुए उसकी तारीफ कर रहे हैं. इस वजह से ये तस्वीर चर्चा में आ गई है. 


यह भी पढ़ें-Urfi Javed Designer: उर्फी जावेद के खूबसूरत लुक्स का ये है राज, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस की डिजाइनर?