Bipasha Basu Love Life: डीनो मोरिया को 6, जॉन अब्राहम को 9 साल किया डेट, लेकिन 1 साल में ही दिल ले उड़े Karan Singh Grover
कभी डीनो मोरिया (Dino Morea) को डेट करने वालीं बिपाशा बसु (BIpasha Basu) जॉन अब्राहम (John Abraham) संग घर बसाना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) थे.
![Bipasha Basu Love Life: डीनो मोरिया को 6, जॉन अब्राहम को 9 साल किया डेट, लेकिन 1 साल में ही दिल ले उड़े Karan Singh Grover Bipasha Basu Love Life Dino Morea to John Abraham bipasha basu dated but married to karan singh grover Bipasha Basu Love Life: डीनो मोरिया को 6, जॉन अब्राहम को 9 साल किया डेट, लेकिन 1 साल में ही दिल ले उड़े Karan Singh Grover](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/19bbc129c43f728ce65a8706bc1b8307_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bipasha Basu Love Life in Hindi: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जितनी अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहीं उतनी ही चर्चा में रही है उनकी लव लाइफ भी. फिलहाल वो शादीशुदा हैं. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को अपना दूल्हा बनाने वालीं बिपाशा उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं और इन पांच सालों में इनके बीच कुछ नजर आया है तो वो है केवल प्यार. लेकिन प्यार से बिपाशा का पुराना नाता रहा है.
बिपाशा बसु की लव लाइफ के बारे में लोग खूब बातें करते हैं. कभी डीनो मोरिया (Dino Morea) को डेट करने वालीं बिपाशा जॉन अब्राहम (John Abraham) संग घर बसाना चाहती थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
डीनो मोरिया थे पहला प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स और विकीपीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने डीनो मोरिया (Dino Morea) को 1996 से डेट करना शुरू किया था. ये वो दौर था जब बिपाशा मॉडलिंग किया करती थीं और डीनो मोरिया भी एक मॉडल ही थे. दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और रिश्ता बन गया. दोनों ने साथ में राज़ फिल्म में काम भी किया था और इसमें कैमिस्ट्री ने अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा दिए थे. इनका रिश्ता 6 साल चला और राज़ फिल्म के हिट होने के कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं.
जॉन अब्राहम से बढ़ी नजदीकियां
अकेली बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिर से अपने काम पर फोकस करने लगीं. साल 2002 में डीनो मोरिया से ब्रेकअप के बाद बिपाशा को जिस्म फिल्म का ऑफर आया जिसमें वो जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ कास्ट की गई थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और देखते ही देखते ये एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में आ गए. समय के साथ रिश्ता मजबूत होता चला गया. लेकिन 2011 में जो हुआ वो हैरान करने वाला था. बिपाशा बसु को डेट करने के दौरान ही वो प्रिया रुंचाल को भी डेट कर रहे थे. और ये बात एक ट्वीट के जरिए बिपाशा को पता चली तो हंगामा मच गया. मीडिया में इनके टूटे रिश्ते पर खूब खबरें बनने लगीं. और मजबूत नजर आने वाला ये रिश्ता बिखर गया.
करण सिंह ग्रोवर का थामा हाथ
जॉन अब्राहम के बाद बिपाशा बसु का नाम हरमन बावेजा (Harman Baweja) से भी जुड़ा लेकिन बेहद कम समय में ही इस रिश्ते ने दम तोड़ दिया. इसके बाद 2015 में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिल्म Alone में नजर आईं. ये एक थ्रिलर मूवी थी जिसमें उनके अपोजिट थ करण सिह ग्रोवर (Karan Singh Grover). करण सिंह ग्रोवर का साथ बिपाशा को भा गया. दोनो के दिलों में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी. और जो बात 6 साल या 9 साल के रिश्ते में नहीं दिखी वो बात बिपाशा बसु ने इस एक साल के रिश्ते मे देख ली. करण और बिपाशा ने शादी का फैसला ले लिया और 2016 में ये शादी के बंधन में भी बंध गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)