बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जिम में पसीना बहाती दिखीं Bipasha Basu, लिखा- 'मेरा नया वर्जन'
Bipasha Basu Video: मां बनने के बाद से ही फैंस की नजरों से दूर बिपाशा बसु का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रही हैं.
![बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जिम में पसीना बहाती दिखीं Bipasha Basu, लिखा- 'मेरा नया वर्जन' Bipasha Basu shaerd a video resumes workout 6 months after Giving birth to devi बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जिम में पसीना बहाती दिखीं Bipasha Basu, लिखा- 'मेरा नया वर्जन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/75125fe41752f4b452450da607c204d21685159071787742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bipasha Basu Video: बिपाशा बसु इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एंजॉय कर रही हैं. बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर के साथ 30 अप्रैल 2016 का पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधी थीं. जिसके बाद उन्होंने 12 नवंबर 2022 को बेटी देवी को जन्म दिया. इसके बाद से ही बिपाशा पैरंटहुड एंजॉय कर रही हैं. हालांकि अब बिपाशा का एक एनर्जी से भरपूर वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जिम में काफी इंटेस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
बेटी के जन्म के 6 महीने बाद वर्कआउट करती नजर आईं बिपाशा
अब बिपाशा बसु का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं. 26 मई, 2023 को बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में एक बेटी की मां बिपाशा को अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर को जन्म देने के छह महीने बाद जिम में पसीना बहाते देखा जा सकता है. बेंच प्रेस एक्सरसाइज करने और लेग स्ट्रेचिंग से लेकर वेट उठाने तक, बिपाशा शेप में वापस आने और खुद को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. इस दौरान बिपाशा ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग टाइट्स में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने जिम शू पेयर किए हैं. साथ ही उनके गले में एक गोल्डन चेन नजर आ रही है.
View this post on Instagram
लिखा पॉजिटिव नोट
इस पोस्ट के साथ बिपाशा ने एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मां कभी हारती नहीं. एक स्क्रैच के बाद मेरा और स्ट्रॉन्गर वर्जन.' बता दें बिपाशा आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट करण सिंह ग्रोवर नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)