Karan Singh Grover Birthday: पति करण के बर्थडे पर Bipasha Basu ने बेटी के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, लिखा - 'बेस्ट पिता'
Bipasha Basu Post: बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर को बहुत खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने एक्टर के बर्थडे पर बेटी देवी के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
![Karan Singh Grover Birthday: पति करण के बर्थडे पर Bipasha Basu ने बेटी के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, लिखा - 'बेस्ट पिता' Bipasha Basu shared a special post with daughter on husband Karan Singh Grover birthday wrote Best father Karan Singh Grover Birthday: पति करण के बर्थडे पर Bipasha Basu ने बेटी के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, लिखा - 'बेस्ट पिता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/d9250193784a2361d615342ff71b74cd1677157921363276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Singh Grover Birthday: टीवी इंडस्ट्री से निकलर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले हैंडमस हंक करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. वहीं एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने भी करण को बर्थडे विश करने के लिए एक बहुत स्पेशल पोस्ट शेयर की है. जो तेजी से वायरल भी हो रही है.
बिपाशा ने किया करण को बर्थडे विश
दरअसल, बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण के लिए एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, "मेरे सबकुछ को जन्मदिन की शुभकामनाएं..साल में मेरे लिए ये बहुत ही खास दिन होता है. आपके प्यार को पाने के लिए मैंने जरूर कुछ सही ही किया होगा..सबसे अच्छा पति और अब सबसे अच्छा पिता बनने के लिए शुक्रिया..#monkeylove #monkeyprincebirthday #blessed #gratitude 📸@vivanbhathena_official (विवि)"
View this post on Instagram
साल 2016 में की थी दोनों ने शादी
आपको बता दें कि साल 2916 में बिपाशा और करण ने शादी की थी. तब से ये दोनों अपने प्यार को '#monkeylove' कहते हैं. वहीं शादी के 6 साल बाद कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. देवी हाल ही में तीन महीने की हुई है. इस मौके पर भी बिपाशा ने देवी की एक फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, देवी 3 महीने की हो गई इतनी जल्दी... उसके साथ बिता हर पल...हमारे लिए सबसे अच्छी याद है..’’
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखेंगे करण
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर बहुत जल्द सिद्धार्थ आनंद द्वारा की फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर भी होंगे. ये फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)