Mom-To-Be Bipasha Basu Flaunted Baby In Belly: एक्ट्रेस बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी (Bipasha Basu Pregnancy) को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन आखिरकार हसीना ने खुद इस बात को कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. अब एक्ट्रेस के बेबी बंप वाली एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है.


बिपाशा बसु ने बीत दिन जहां अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैंस को खुश कर दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस की एक वीडियो (Bipasha Basu Video) सोशल मीडिया पर छाई हुई है. प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार बिपाशा ने अपनी एक वीडियो साझा की है. इसमें वह ब्लैक कलर के स्ट्रेट गाउन में नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फनी एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि बेबी बंप के साथ बिपाशा इस वीडियो में जितनी ग्लैमरस लग रही हैं, उतनी ही वह क्यूट भी लग रही हैं. बताते चलें कि बिपाशा अपने इस प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इस बात का सबूत है वीडियो में उनके द्वारा दिए हैशटैग्स. वीडियो में बिपाशा ने lovemybabybump, pregnantconfident, lovemybody, loveyourself जैसे हैशटैग्स दिए हैं.






रोमांटिक अंदाज में कराया था फोटोशूट
जानकारी के लिए बता दें कि, बिपाशा और करण साल 2016 में शादी (Karan Bipasha Marriage) के बंधन में बंधे थे. बिपाशा बसु शादी के छह साल बाद मां बनने वाली हैं. पिछले दिनों बिपाशा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह ओवरसाइज्ड शर्ट में परफेक्टली अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही थीं. वहीं पत्नी के बेबी बंप को करण ने प्यार से किस करते हुए इस फोटोशूट को और भी खूबसूरत बना दिया था.


यह भी पढे़ं- स्ट्रगल के दिनों को याद कर Divyanka Tripathi का छलका दर्द, बोलीं- मेकर्स कहते थे, कोई नहीं देखगा तुम्हें


215 करोड़ की रंगदारी के आरोपों के बीच अभिनेत्री Jacqueline Fernandez ने कहा- सब ठीक हो जाएगा, मैं...