Bipasha Basu Daughter Nursery: बिपासा बसु ने दिखाई बेटी की खूबसूरत नर्सरी की झलक, बेड पर यूं मस्ती करती नजर आईं देवी
Bipasha Basu Daughter Nursery: बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी की खूबसूरत नर्सरी की झलक दिखाई है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
![Bipasha Basu Daughter Nursery: बिपासा बसु ने दिखाई बेटी की खूबसूरत नर्सरी की झलक, बेड पर यूं मस्ती करती नजर आईं देवी Bipasha Basu shares daughter Devi pink and white nursery video watch video Bipasha Basu Daughter Nursery: बिपासा बसु ने दिखाई बेटी की खूबसूरत नर्सरी की झलक, बेड पर यूं मस्ती करती नजर आईं देवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/3a0fbc2863cc0985606b38f716794a391682426686886612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bipasha Basu Daughter Nursery: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) मां बनने के बाद अपना ज्यादातर वक्त बेटी देवी के साथ बिता रही हैं. कुछ समय पहले बिपाशा और पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) पैरेंट्स बने हैं. बिपाशा ने हाल ही में अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया था. अब उन्होंने अपनी नन्ही परी की खूबसूरत नर्सरी की झलक दिखाई है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
बिपाशा ने दिखाई देवी की नर्सरी की झलक
बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी देवी की नर्सरी का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिंक और व्हाइट कलर की नर्सरी बहुत खूबसूरत है. देवी का बेड पिंक कलर का है, जिसमें वह पेट के बल पर बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा, 'ब्लिस. #देवी बसु सिंह ग्रोवर #दुर्गा #एक ओंकार.'
View this post on Instagram
बेटी देवी के चेहरे को किया रिवील
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बीते 5 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर बेटी देवी का चेहरा रिवील किया था. तस्वीरों में देवी बेबी पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं, जिस पर लिखा था 'डैडीज प्रिंसेस.' पहली फोटो में देवी स्माइल करती दिखीं, तो दूसरी फोटो में वह कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आईं. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए विपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा, 'हेलो वर्ल्ड. मैं देवी हूं. #देवी बसु सिंह ग्रोवर.'
View this post on Instagram
पिछले साल पैरेंट्स बने बिपाशा-करण
मालूम हो कि करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने पिछले साल नवंबर में बेटी देवी का स्वागत किया था. पैरेंट्स बनने की जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.
यह भी पढ़ें-YRKKH Spoiler Alert: गोयंका मेंशन से गायब होगा अबीर! अभिनव और अभिमन्यु के बीच होगी जुबानी जंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)