सांवले रंग की वजह से बिपाशा बसु ने खूब झेली मुश्किलें, इस वजह से नहीं बनना चाहती थीं हीरोइन
Bipasha Basu Facts: बिपाशा बसु बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. बिपाशा ने टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है और हाल ही में वो एक प्यारी सी बेटी की मां भी बनी हैं.
Bipasha Basu Career: बिपाशा बसु बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. बिपाशा इस समय फिल्मों से दूर चल रही हैं. हाल ही में बिपाशा ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिनका नाम उन्होंने 'देवी' रखा है. बिपाशा बसु आए दिन अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बिपाशा ने टीवी के पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है. फिल्म 'अलोन' में काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. बिपाशा बसु बंगाली ब्यूटी कहलाती हैं. पर क्या आपको पता है कि बिपाशा पहले हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं और इसके पीछे एक खास वजह थी.
नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
कहते हैं कि बिपाशा को पहले लगता था कि वे सुंदर नहीं हैं. इस वजह से उन्होंने हीरोइन बनने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. बिपाशा बसु डॉक्टर बनना चाहती थीं. हालांकि बाद में उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में इंटरेस्ट आने लगा. बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वो पार्ट टाइम मॉडलिंग किया करती थीं, जिसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ने लगा था. फिर धीरे-धीरे वे इसी क्षेत्र में आ गईं. हालांकि बाद में मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ने का पछतावा भी एक्ट्रेस को खूब हुआ. बता दें, बचपन में बिपाशा बसु का लुक एकदम टॉम बॉय वाला हुआ करता था. इस वजह से उनके दोस्त उन्हें 'लेडी गुंडा' कहकर भी बुलाते थे.
'अजनबी' थी बिपाशा की पहली फिल्म
बिपाशा बसु ने साल 2001 की फिल्म 'अजनबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म के लिए बिपाशा को डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद साल 2002 की फिल्म 'राज' में बिपाशा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं और इस फिल्म से वे रातोंरात स्टार बन गईं. शुरुआत में अपने सांवले रंग की वजह से बिपाशा को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था, हालांकि बाद में उन्होंने अपने किरदारों और दमदार अभिनय से लोगों के नजरिए को बदलकर रख दिया.
ये भी पढ़ें:
Sonu Sood Tweet: सोनू सूद ने ट्रेन में की ऐसी गलती कि भड़का रेलवे, एक्टर ने अपनी हरकत के लिए मांगी माफी