Bipasha Basu Karan Singh Grover Wedding Anniversary: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. दोनों कुछ समय पहले ही एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं. करण और बिपाशा की शादी को सात साल हो चुके हैं. सालगिरह के खास मौके पर बिपाशा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए पति करण सिंह ग्रोवर को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने पति के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
बिपाशा ने शेयर किया कोर्ट मैरिज का वीडियो
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो उनके कोर्ट मैरिज के दौरान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण और बिपाशा कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे हग करते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिपाशा ने एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है.
पति करण सिंह के लिए दिल छू लेने वाला नोट
बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा, 'यह 7 साल पहले हुआ था जिस दिन हम आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बने. सबसे अच्छी बात जो मेरे साथ हुई कि मैंने अपने सोलमेट से शादी की. करण सिंह ग्रोवर मैं हमेशा प्यार करूंगी.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाइयां दे रहे हैं.
बिपाशा और करण ने सात साल पहले रचाई थी शादी
मालूम हो कि करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपासा बसु (Bipasha Basu) को अलोन फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. ये बात साल 2015 की है. इसके बाद दोनों काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 28 अप्रैल, 2016 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद कपल ने 30 अप्रैल को बंगाली रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए थे. पिछले साल नवंबर में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पैरेंट्स बने हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है.
यह भी पढ़ें-KRK ने सारा अली खान का उड़ाया मजाक, ट्वीट कर लिखा-'तरस आता है बेचारी पर'