Faraaz Khan Birth Anniversary: 'फरेब' करके दुनिया पर छा गए थे फराज खान, गुरबत में बीता था आखिरी वक्त
Faraaz Khan: उनकी अदाकारी को फैंस आज भी याद करते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर भावुक हो जाते हैं. हम बात कर रहे हैं फराज खान की, जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है.
![Faraaz Khan Birth Anniversary: 'फरेब' करके दुनिया पर छा गए थे फराज खान, गुरबत में बीता था आखिरी वक्त Birth Anniversary Fareb Film Actor Faraaz Khan Struggle career family lifestyle unknown facts Faraaz Khan Birth Anniversary: 'फरेब' करके दुनिया पर छा गए थे फराज खान, गुरबत में बीता था आखिरी वक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/58825fa834898e8bdc313307bd8f4c571685157137589656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Faraaz Khan Unknown Facts: सबसे पहले उन्होंने 'फरेब' किया, फिर 'पृथ्वी' के चक्कर काटे. जब वह 'मेहंदी' में नजर आए तो उनका रंग हर किसी पर नजर आने लगा. हम बात कर रहे हैं फराज खान के बारे में, जो 27 मई 1970 के दिन मुंबई में पैदा हुए थे. फराज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अपने तमाम फैंस के दिलों में अब भी जिंदा हैं.
ऐसे शुरू हुआ था करियर
गौरतलब है कि फराज ने बेहद कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, उससे पहले उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था. फिल्म फरेब से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी में नजर आए.
गुरबत में बीते आखिरी दिन
बता दें कि फराज खान को ब्रेन से संबंधित दिक्कत थी, जिसके चलते उन्हें काफी समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था. फराज के इलाज की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि फराज के पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं थे. ऐसे में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी उनकी मदद करने की गुहार लगाई थी.
सलमान को बनाया सुपरस्टार!
जब फराज गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, तब उनकी मदद सलमान खान ने भी की थी. दरअसल, सलमान को सुपरस्टार बनाने के पीछे भी फराज का हाथ था. हुआ यूं था कि राजश्री प्रॉडक्शन ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए फराज खान को साइन किया था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह वह शूटिंग नहीं कर पाए. ऐसे में फराज की जगह सलमान खान को साइन कर दिया गया.
यूं बिगड़ता चला गया करियर
तबीयत में सुधार होने पर फराज ने फिल्मी दुनिया में वापसी की. इसके बाद वह फरेब, मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी और दिल ने फिर याद किया समेत कई फिल्मों में नजर आए. हालांकि, लगातार बिगड़ती हालत का असर उनके काम पर पड़ता रहा और उन्हें काम मिलना बंद हो गया. जब फराज की उम्र 40 साल हुई तो ब्रेन संबंधी दिक्कतें बढ़ गईं. वहीं, 46 साल की उम्र में नवंबर 2020 के दौरान उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)