Birth Anniversary Kishore Kumar: भारतीय सिनेमा में कई दिग्गज गायक हुए जिनके गाने का अंदाज अलग हुआ करता था. उनमें से एक किशोर कुमार भी थे जो मस्ती-मजाक में ऐसे जबरदस्त गाने गा जाते थे जो अक्सर लोगों के लिए मुश्किल होते हैं. किशोर कुमार ना सिर्फ कमाल के गायक थे बल्कि उनका अभिनय भी पसंद किया गया और वो अपने ज्यादातर गानों में खुद ही म्यूजिक दिया करते थे.


4 अगस्त यानी आज किशोर कुमार की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर चलिए आपको चुलबुले स्वभाव से लेकर लेगेसी तक की बातें बताते हैं. किशोर कुमार एक जिंदादिल इंसान थे और ऐसा उनके गानों में दिखाई देता था.


किशोर कुमार का फैमिली बैकग्राउंड


4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्में किशोर कुमार का असली नाम आभास गांगुली था. वो एक बंगाली परिवार को बिलॉन्ग करते थे और उनके दो भाई, एक बहन थीं. अशोक कुमार फिल्म इंडस्ट्री के पहले स्टार थे और अशोक कुमार के मुंबई आने के कई साल बाद किशोर कुमार मुंबई आए. वो हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर थे जिन्होंने दूसरी भाषाओं में भी गाने गाए. उन्होंने फिल्मी गानों के अलावा ढेरों भजन, कव्वाली भी गाईं.




किशोर कुमार का सिंगिंग करियर


अशोक कुमार उस दौर के बड़े स्टार थे. वो बॉम्बे टॉकीज की ज्यादातर फिल्में किया करते थे. जब उन्हें पता चला कि वहां कोरस गाने के लिए कुछ लड़कों की जरूरत है तो उन्होंने खंडवा से अपने दोनों भाईयों को बुला लिया लेकिन काम सिर्फ किशोर कुमार को मिला. किशोर कुमार ने बतौर कोरस अपने करियर की शुरुआत की. शुरुआत में किशोर कुमार करियर को लेकर सीरियस नहीं थे लेकिन बाद में उनकी रुचि हुई और फिर अपने पूरे करियर में उन्होंने हजारों गाने गाए.


किशोर कुमार का अनोखा अंदाज


किशोर कुमार ने अपने करियर में लगभग 2700 गाने गाए जिनके संगीतकार वो खुद ही थे. वहीं इसके अलावा दूसरे म्यूजिक डायरेक्टर्स के लिए भी लगभग हजार गाने गाए. गाने को फिल्म में हीरो के किस मूड पर यूज करना है वो उसी मूड में गाना गाते थे.




उनके सैड सॉन्ग, मस्ती वाले सॉन्ग या रोमांटिक सॉन्ग...सभी में उनका अंदाज आप अलग ही देखेंगे. वो अपने गानों ऐसी-ऐसी हरकतें देते थे कि सुनने वाला झूम उठता था और इसलिए ही उनका आज नाम है. लाइव कॉन्सर्ट में भी वो मस्ती-मजाक किया करते थे और गानों के साथ लोग उनके लतीफों का भी आनंद लेते थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर 'किशोर से सावधान' लिखवाया था. वो हर किसी के साथ मस्ती किया करते थे और उनसे मिलने वाले इस बात से वाकिफ थे कि अगर वो मिलने गए तो कोई भी मजाक उनके साथ हो सकता है. इसके अलावा बताया जाता है कि उन्होंने मजाक में ही अपनी गाड़ी पर हड्डी और खोपड़ी लगाई थी जिससे लोग डरें और उन्हें मजा आए.


किशोर कुमार की शादी


किशोर कुमार ने चार बार शादी की थी. उनकी पहली शादी बंगाली सिंगर और एक्ट्रेस रूमा गुहा ठाकुरता के साथ हुई. उनकी ये शादी साल 1950 से 1958 तक चली. इसके बाद किशोर कुमार मधुबाला के साथ रिलेशनशिप में आए और कई फिल्में भी कीं. साल 1960 में इन्होंने मधुबाला से सिविल मैरिज की लेकिन शादी के लगभग 9 साल बाद मधुबाला की डेथ हो गई थी.




किशोर कुमार ने तीसरी शादी योगिता बाली से की लेकिन उनकी ये शादी दो साल ही टिकी और 1978 को उनका भी तलाक हो गया. इसके बाद साल 1980 में किशोर कुमार ने एक्ट्रेस लीना चंदावर्कर के साथ शादी की और लास्ट टाइम तक वो ही उनकी वाइफ रहीं. किशोर कुमार के दो ही बेटे हुए जिनमें से एक अमित कुमार जो कि पहली वाइफ से हैं और दूसरे सुमित कुमार जो लास्ट वाइफ से हैं.



किशोर कुमार का निधन


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 1987 तक किशोर कुमार रिटायर होना चाहते थे. उन्होंने इस बारे में कई करीबियों से जिक्र भी किया और उनका कहना था कि वो अपने जन्म स्थान खंडवा में बाकी का जीवन बिता देंगे. 13 अक्टूबर के दिन किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार का बर्थडे होता है.


उनका प्लान इसके बाद खंडवा जाने का था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 13 अक्टूबर 1987 को शाम करीब 4.30 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाते ही उनकी डेथ हो गई. बाद में उनकी डेड बॉडी खंडवा गई और अंतिम संस्कार वहीं हुआ.


यह भी पढ़ें: सिंगिंग के बेताज बादशाह थे Kishore Kumar, लेकिन इन 6 फिल्मों को देखकर एक्टिंग में भी मानेगे उस्ताद, ओटीटी पर निपटा डालें