Nutan Birth Anniversary: 14 बरस में ही एक्टिंग करने लगी थीं नूतन, इस बात पर संजीव कुमार को जड़ा था तमाचा
Nutan: अभिनेत्री नूतन ने उस जमाने में लोगों की सोच बदली, जब लोग लड़कियों को एकदम अलग नजर से देखते थे. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था.
Nutan Unknown Facts: महज 14 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू तो 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब... इतनी कम उम्र में दोनों उपलब्धियां हासिल करना किसी हर किसी के बस की बात नहीं है. यकीनन हम गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री नूतन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने उस जमाने में इन चीजों को हकीकत में साकार कर दिया था, जब लड़कियों को लेकर लोगों की सोच ही अलग होती थी.
तनुजा की बड़ी बहन थीं नूतन
4 जून 1936 के दिन मुंबई (उस वक्त बॉम्बे) में जन्मी नूतन को बचपन से ही फिल्म का माहौल मिला. दरअसल, उनके पिता डायरेक्टर और कवि कुमारसेन समर्थ थे, जबकि मां का नाम शोभना समर्थ था. शोभना खुद दिग्गज कलाकार थीं. नूतन अपने माता-पिता की चारों संतानों में सबसे बड़ी थीं. वहीं, उनकी दो बहनें तनुजा (काजोल और तनीषा की मां) और चतुरा ने भी बॉलीवुड में अपनी अदाकारी जलवा दिखाया था.
पालने में दिखा दिए पूत ने पांव
तनुजा जब महज 14 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने 1950 में रिलीज हुई फिल्म हमारी बेटी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म का प्रोडक्शन उनकी मां शोभना समर्थ ने किया था. वहीं, जब नूतन 16 साल की हुईं, तब उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. दरअसल, 1952 में दो मिस इंडिया पेजेंट्स हुए थे. एक में इंद्राणी रहमान विजेता बनी थीं तो दूसरे में नूतन ने बाजी मारी थी. इसी इवेंट में नूतन को मिस मसूरी का ताज भी पहनाया गया था.
'सीमा' ने खींची कामयाबी की रेखा
नूतन के करियर में फिल्म सीमा सबसे बड़ा माइलस्टोन साबित हुई. अमिया चक्रवर्ती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ बलराज साहनी और शोभा खोटे थे. इस फिल्म के लिए नूतन को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड्स मिला था. इसके बाद उन्होंने देव आनंद के साथ 'पेइंग गेस्ट', राज कपूर के साथ 'अनाड़ी', सुनील दत्त के साथ 'सुजाता' और दिलीप कुमार के साथ 'कर्मा' (1986) जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं. 1963 में रिलीज हुई फिल्म 'बंदिनी' में नूतन ने युवा कैदी की भूमिका निभाई, जो उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.
जब संजीव कुमार को जड़ा जोरदार तमाचा
जब नूतन महज 23 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी कर ली. करीब दो साल बाद वह मोहनीश बहल की मां बनीं. जब नूतन के दो बच्चे हो गए थे, उस दौरान उनके और संजीव कुमार के अफेयर की अफवाह उड़ी. नूतन को पता लगा कि यह अफवाह कोई और नहीं, बल्कि संजीव कुमार ही उड़वा रहे हैं तो वह आगबबूला हो गईं. उन्होंने सरेआम संजीव कुमार को चांटा जड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने संजीव कुमार से कभी बात नहीं की.
कैंसर ने छीन लिया बेहतरीन सितारा
बता दें कि जिंदगी के आखिरी वर्षों में नूतन ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गईं. उन्होंने इससे जीतने की भरसक कोशिश की, लेकिन आखिर में हार गईं और 1991 के दौरान महज 54 साल की उम्र में नूतन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.