(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Satish Kaushik Birth Anniversary: जब अपनी ही फिल्म में नौकर बने थे सतीश कौशिक, फिर बॉलीवुड को मिल गया अपना 'कैलेंडर'
Satish Kaushik: उनकी खुशमिजाजी और जिंदादिली का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. सिनेमा को जीने का तरीका भी शायद कोई उनसे बेहतर कर पाए. बात हो रही है दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की.
Satish Kaushik Birth Anniversary: साल 2023 में होली के अगले दिन यानी 9 मार्च को मशहूर कॉमेडियन सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी कोई उनके निधन पर यकीन नहीं कर पाता है. उनकी यादें अब भी जेहन में एकदम ताजा हैं. दरअसल, सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 के दिन हुआ था. ऐसे में उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़ा वह किस्सा बताने जा रहे हैं, जिससे बॉलीवुड को अपना 'कैलेंडर' मिल गया.
मिस्टर इंडिया के कैलेंडर ऐसे बने थे सतीश
दरअसल, यह पूरी कहानी अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया से जुड़ी हुई है. यह फिल्म अपनी कहानी के लिए जितनी पसंद की गई, उतना ही फिल्म में मौजूद कैलेंडर का किरदार भी मशहूर रहा. कैलेंडर का यह किरदार सतीश कौशिक ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया था, जो हर किसी के लिए मिसाल बन गया. अब हम आपको बताते हैं कि मिस्टर इंडिया फिल्म में सतीश कौशिक को यह किरदार कैसे मिला था.
एक्टिंग के लिए इस तरह मारे थे हाथ-पैर
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सतीश कौशिक खुद मिस्टर इंडिया फिल्म के निर्देशक थे और फिल्म के लिए तमाम ऑडिशन ले रहे थे. हालांकि, उनके मन में इच्छा थी कि वह भी इस फिल्म में एक्टिंग करें, जिसके लिए उन्होंने हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए. उन्हें पता चला कि फिल्म में नौकर के किरदार के लिए कलाकारों का चयन होना बाकी है तो वह खुद इसके लिए तैयार हो गए और जो भी इस रोल के लिए ऑडिशन देने आता, उसे वह किसी न किसी बहाने से रिजेक्ट कर देते. आखिर में नौकर का किरदार निभाने के लिए उन्हें ही चुन लिया गया.
नौकर का नाम ऐसे पड़ा था कैलेंडर
मिस्टर इंडिया फिल्म में सतीश कौशिक को नौकर का किरदार तो मिल चुका था, लेकिन उसका नाम तय नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इसकी जिम्मेदारी भी सतीश कौशिक ने खुद उठाई और नौकर का नाम कैलेंडर रखा. दरअसल, सतीश जब छोटे थे, तब उनके पिता से मिलने एक शख्स आता था. उस शख्स का तकिया कलाम कैलेंडर था. वह शख्स हर बात पर कैलेंडर शब्द बोलता था. उन लम्हों को याद करके सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया के नौकर का नाम कैलेंडर रखा, जो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया. साथ ही, टैग लाइन 'मेरा नाम है कैलेंडर, मैं चला किचन के अंदर' भी तय की, जो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है.
'शांकुतलम' के प्रमोशन के दौरान गई सामंथा रुथ प्रभु की आवाज़, हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट