Jaspal Bhatti Birth Anniversary: कॉमेडी से मूड की 'मरम्मत' करना कैसे सीखे इंजीनियर जसपाल? फ्लॉप शो ने ऐसे कर दिया हिट
Jaspal Bhatti Birth Anniversary: यूं तो वह इंजीनियर थे, लेकिन उन्होंने लोगों के मूड की मरम्मत करना भी सीख लिया था. बात हो रही है जसपाल भट्टी की, जिनके किस्से आज भी हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं.
Jaspal Bhatti Birth Anniversary: अमृतसर में 3 मार्च 1955 के दिन जन्मे जसपाल भट्टी अपने अलहदा अंदाज के लिए जाने गए. पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में नुक्कड़ थिएटर आर्टिस्ट बन गए. आखिर में कॉमेडी को ही अपना पेशा बना लिया. बता दें कि जसपाल भट्टी ने कई साल तक बतौर कार्टूनिस्ट भी काम किया था.
उल्टा-पुल्टा ने किया मशहूर
दौर 80 के दशक का था. जसपाल भट्टी को दूरदर्शन के कार्यक्रम उल्टा-पुल्टा से अपने हंसगुल्ले घर-घर पहुंचाने का मौका मिला, जिससे वह काफी मशहूर हो गए. हालांकि, इस शो से पहले वह चंडीगढ़ के एक अखबार में कार्टूनिस्ट के रूप में काम करते थे. उस दौरान वह आम आदमी की समस्याओं को चुटीले अंदाज में उठाते थे, जिन्हें बाद में उन्होंने टीवी पर भी पेश किया.
फिल्मों में भी दिखाई प्रतिभा
गौर करने वाली बात यह है कि जसपाल भट्टी ने सिर्फ टीवी सीरीज पर काम नहीं किया बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी काबिलियत दिखाई. साल 1999 के दौरान उन्होंने बतौर निर्देशक पहली फिल्म बनाई थी, जो पंजाब पुलिस पर आधारित थी. इस पंजाबी फिल्म का नाम 'माहौल ठीक है' था. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की, जिनमें 'फना', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'मौसम', 'कुछ न कहो', 'जानी दुश्मन', 'हमारा दिल आपके पास है', 'ये है जलवा', 'आ अब लौट चलें' और 'जानम समझा करो' आदि फिल्में शामिल हैं.
अनोखा था विरोध जताने का अंदाज
जसपाल भट्टी ने न सिर्फ नाटकों और फिल्मों में आम आदमी की समस्याओं को उठाया, बल्कि असल जिंदगी में भी विरोध जताने का उनका अंदाज सबसे अलग रहा. दरअसल, एक बार जब महंगाई बढ़ी तो उन्होंने गले में सब्जियों की माला पहनकर विरोध जताया था. इसके बाद जब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े तो उन्होंने अपनी कार को बैल से खिंचवाया था. यही वजह है कि आम से लेकर खास वर्ग तक उन्हें बेहद पसंद करता था.
पाकिस्तानी टिक टॉकर का MMS वीडियो लीक, दोस्त ने ही वायरल कर दिया बाथरूम वीडियो