Nishikant Kamat Unknown Facts: 17 जून 1970 के दिन महाराष्ट्र के दादर में जन्मे निशिकांत बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे. उन्होंने मुंबई के रामनारायण कॉलेज से पढ़ाई की, जहां वह थिएटर भी करते थे. थिएटर में अपनी अदाकारी का जादू दिखाते-दिखाते निशिकांत के कदम फिल्म मेकिंग की राह पर चल पड़े और उन्होंने दृश्यम और मदारी जैसी बेहतरीन फिल्में बना डालीं. हालांकि, एक गम उन्हें ताउम्र सताता रहा कि वह अपनी मां की ख्वाहिश उनके जीते जी पूरी नहीं कर पाए थे. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको निशिकांत कामत की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


बिग बी के फैन थे निशिकांत


बता दें कि निशिकांत कामत बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन थे. वह उनकी कोई भी फिल्म मिस नहीं करते थे. जब निशिकांत ने फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखा, तब वह बिग बी के साथ भी एक फिल्म करना चाहते थे. हालांकि, उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाया. 


ऐसे पूरी की थी मां की ख्वाहिश


गौरतलब है कि निशिकांत ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया. 1999 से 2001 के बीच का वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. उस वक्त वह सुबह 10 बजे काम पर जाने की बात कहकर निकलते थे और देर रात तक घर लौट पाते थे. बता दें कि निशिकांत की मां उन्हें फिल्ममेकर के रूप में देखना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई. दरअसल, साल 2003 में मां का निधन हो गया था, जिसके दो महीने बाद निशिकांत की पहली फिल्म रिलीज हुई.


ऐसा रहा निशिकांत का करियर


निशिकांत कामत ने बतौर डायरेक्टर मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से डेब्यू किया था. यह 2005 की सबसे बड़ी मराठी फिल्मों में से एक रही. यह फिल्म तेलुगू भाषा में इवानो ओरुवन के नाम से बनी थी. निशिकांत ने 2008 में बॉलीवुड डेब्यू किया और साल 2006 में हुए मुंबई धमाकों पर आधारित फिल्म 'मुंबई मेरी जान' बनाई. इसके बाद उन्होंने 'फोर्स', मराठी में 'लाय भारी', 'दृश्यम', 'रॉकी हैंडसम', 'मदारी' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया, जो काफी पसंद की गईं.


कई फिल्मों में दिखाई थी अपनी अदाकारी


बता दें कि निशिकांत कामत ने कई फिल्मों में अदाकारी भी की थी, जो काफी कम लोग जानते हैं. वह '404 एरर नॉट फाउंड', 'रॉकी हैंडसम', 'डैडी', 'जूली 2', 'भावेश जोशी' आदि फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए थे. निशिकांत होटल मैनेजमेंट से ग्रैजुएट थे. ऐसे में उन्हें दूसरों के लिए खाना बनाना अच्छा लगता था. आखिरी वक्त में लिवर इंफेक्शन से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से 17 अगस्त 2020 के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.


Kriti Sanon: सरेआम सिगरेट भी पी चुकी हैं आदिपुरुष की 'जानकी', कृति ने खुद बताया था स्मोकिंग का अनुभव