Achala Sachdev Unknown Facts: वक्त बेहद खराब चीज है. यह आपको अच्छे दौर का दीदार कराता है तो बुरे दौर से भी रूबरू कराता है. शायद यह बात फिल्म वक्त में बलराज साहनी की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अचला सचदेव ने शायद ही सोची होगी. दरअसल, वह इस बारे में सोच लेतीं तो शायद अपना आखिरी दौर मुफलिसी और अकेलेपन में नहीं काटतीं. हुआ यूं कि फिल्मी पर्दे पर तमाम दिग्गजों की मां और दादी बनने वाली अचला का अंतिम वक्त काफी खराब रहा. उन्हें कंधा देने के लिए भी कोई मौजूद नहीं था. दरअसल, आज अचला सचदेव की बर्थ एनिवर्सरी है तो हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.
पेशावर में हुआ था जन्म
3 मई 1920 के दिन पेशावर (अब पाकिस्तान) में जन्मी अचला सचदेव भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी बॉलीवुड की मां के नाम से मशहूर हैं. 'दाग' से अपना करियर शुरू करने वाली अचला ने बड़े पर्दे का सफर 'कल हो न हो' तक किया. हालांकि, उन्हें शोहरत फिल्म वक्त में बलराज साहनी की पत्नी का किरदार निभाकर मिली. इस फिल्म में उन पर ही ऐ मेरी जोहराजबीं गाना फिल्माया गया था, जिसे लोग आज भी गुनगुनाते नजर आते हैं.
पति की मौत के बाद बिगड़े हालात
अचला सचदेव ने तमाम फिल्मों में मां और दादी का किरदार निभाया था. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वह काजोल की दादी बनी थीं, जबकि कल हो न हो में उन्होंने इसी तरह का किरदार निभाया. हालांकि, असल जिंदगी में उनके बेटे ने उन्हें कभी नहीं पूछा. बताया जाता है कि शादी के बाद अचला सचदेव पुणे शिफ्ट हो गई थीं. वहीं, साल 2002 में उनके पति की मौत हो गई, जिसके बाद उनकी देखभाल करने के लिए कोई नहीं था.
कभी देखने भी नहीं आया बेटा
जानकारी के मुताबिक, अचला का बेटा अमेरिका में रहता था, जो उनसे मिलने कभी नहीं आया. इसके चलते अचला ने अपनी जिंदगी के आखिरी 12 साल टू बीएचके के फ्लैट में अकेले ही काटे. वहां सिर्फ एक अटेंडेंट रात के वक्त उनके साथ रहती थी. एक बार वह पानी लेने के लिए किचन में गईं और गिर पड़ीं, जिससे उनका पैर टूट गया. उन्हें पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका पूरा शरीर पैरालाइज्ड हो गया. कहा जाता है कि बॉलीवुड का एक भी शख्स उन्हें देखने नहीं पहुंचा. वह तीन महीने तक अस्पताल में ही पड़ी रहीं. आखिरकार साल 2012 में वह जिंदगी की जिंदगी हार गईं.
सेल्फी ले रहे फैन का हाथ झटकने पर SRK हो रहे बुरी तरह ट्रोल, यूजर बोले- 'पठान चल गई तो अकड़ आ गई'