Disha Patani ने 19 साल की उम्र में दिया था पहला ऑडीशन, वायरल हो रहा उनका ये थ्रोबैक वीडियो
अभिनेत्री दिशा पटानी ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी आज यानी 13 जून को अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. इन दिनों उनके करियर के शुरुआती दिनों के ऑडिशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले विज्ञापन की दुनिया का एक फेमस चेहरा रही हैं.
दिशा सिर्फ 19 साल की थीं जब उन्होंने फिल्मों और विज्ञापनों के लिए ऑडिशन देना शुरू किया था. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस एक कोल्ड क्रीम के लिए ऑडीशन देती दिख रही हैं. वीडियो में दिशा को अपने करियर के शुरुआती दिनों में देखा जा सकता है. हालांकि दिशा के अब और पहले के लुक में साफ अंतर है.
तब से उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है. दिशा पटानी आखिरी बार सलमान खान के साथ 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आई थीं. वह जल्द ही 'एक विलेन 2' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ दिखाई देंगी.
दिशा ने टॉलीवुड इंडस्ट्री से अपने अभिनेय की शुरुआत की, जहां उन्होंने 2015 में आई फिल्म 'लोफर' में काम किया. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. दिशा इसके बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आईं. हालांकि इससे पहले दिशा छोटे पर्दे के विज्ञापन में भी दिखाई दीं और लोकप्रियता हासिल की.
दिशा ने हाल ही में हिंदी फिल्मों में 5 साल पूरे किए और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने ईटाइम्स को बताया कि मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ऐसे अद्भुत अवसर मिले. मैंने जो भी फिल्म की है, वो मेरे लिए खास हैं. और मुझे लगता है कि मुझे जो कुछ भी मिला है, मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं, मैं बहुत खुश हूं. मैंने कभी इसकी योजना नहीं बनाई थी.