बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में से एक दिशा पटानी (Disha patani) आज यानी 13 जून को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास अवसर पर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लुक में समुंद्र किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. इस अवतार में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. दिशा पटानी के फैन्स को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है. यही वजह है कि उनकी इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं.
एक्ट्रेस ने खुद इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में दिशा पिंक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीर पर उनके फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के 44 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. उनके ये फैन्स उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. दिशा की कोई भी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तुरंत वायरल हो जाती है.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह आखिरी बार प्रभु देवा की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आईं थी. इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड सुपरंस्टार सलमान खान थे. हालांकि ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल नहीं रही. लेकिन दिशा की एक्टिंग की खूब प्रशंसा हुई. वह जल्द ही 'एक विलेन 2' में अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी. दिशा ने साल 2015 में आई स्पोर्ट्स बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. एक्ट्रेस मोहित सूरी की एक्शन-थ्रिलर 'मलंग' में भी काम कर चुकी हैं.