Kajal Aggarwal Birthday: साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) 19 जून यानी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. काजल अग्रवाल ने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता है लेकिन कई लोगों को मानना है कि काजल अग्रवाल की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म सिंघम (Singham) थी. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम की रिलीज से 7 साल पहले ही इस मूवी से काजल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकी थीं.
काजल अग्रवाल ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में काजल अग्रवाल ने एक्टर अजय देवगन के साथ लीड रोल अदा किया था. जिसकी वजह से काजल अग्रवाल का नाम काफी सुर्खियों में रहा था लेकिन इस फिल्म से पहले ही साल 2004 में काजल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म क्यों! हो गया न से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रख लिया था. इस फिल्म में काजल मे ऐश्वर्या की बहन का किरदार निभाया था. आलम यह रहा कि फिल्म ज्यादा नहीं चली. हालांकि सिंघम में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काजल अग्रवाल को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
इन हिंदी फिल्मों में भी काजल अग्रवाल ने लूटी महफिल
सिंघम की अपार सफलता के बाद काजल अग्रवाल के सामने बॉलीवुड फिल्मों की झड़ी लग गई. इसके बाद काजल अग्रवाल ने कई हिंदी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था. काजल अग्रवाल ने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की सुपरहिट फिल्म स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी और मुंबई सागा जैसी बड़ी फिल्मों में अहम रोल अदा किया था.
TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...