Aarya Babbar Unknown Facts: 24 मई 1981 के दिन मुंबई में जन्मे आर्य बब्बर का बचपन सिनेमा के गलियारों में ही गुजरा. दरअसल, उनके पिता राज बब्बर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे तो मां नादिरा बब्बर भी थिएटर की दुनिया की जानी-मानी कलाकार हैं. हालांकि, लहू में एक्टिंग का रंग दौड़ने के बावजूद आर्य को अपनी जिंदगी में वह मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो उनके पिता और मां को मिला. आइए आपको आर्य की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू कराते हैं.
इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि आर्य ने फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके ऑपोजिट अमृता राव थीं. हालांकि, उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद आर्य कई हिंदी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उनकी फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं. गौर करने वाली बात यह है कि जब आर्य की किस्मत बतौर लीड एक्टर नहीं चमकी तो उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर के किरदार भी निभाए, लेकिन बॉलीवुड उन्हें रास नहीं आया.
इन फिल्मों में भी नजर आए आर्य
गौरतलब है कि आर्य बब्बर ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेडी’ में भी काम किया, लेकिन इससे भी उनका करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया. इसके अलावा वह ‘मटरू की बिजली का मन डोला’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जम पाया.
रावण बन मिली आर्य को शोहरत
हिंदी सिनेमा में कामयाबी नहीं मिलने के बाद आर्य ने छोटे पर्दे का रुख किया. उन्होंने ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ सीरियल में रावण का किरदार निभाया, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने लेखन की दुनिया में भी नाम कमाया. उन्होंने ‘पुष्पक विमान’ नाम की कॉमेडी बुक लिखी, जिसे काफी पंसद किया गया.
पंजाबी इंडस्ट्री में भी मिली कामयाबी
आर्य बब्बर ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाई, जहां उन्हें सफलता हासिल हुई. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आर्य बब्बर की गाड़ी निकल पड़ी. उनकी पंजाबी फिल्म ‘अनमुल्ले’ सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फिल्मों में शुमार है. इसके अलावा आर्य थिएटर में भी काम करते हैं.
विवादों में भी फंस चुके हैं आर्य
गौरतलब है कि आर्य बब्बर ‘बिग बॉस 8’ में भी नजर आ चुके हैं. शो में भले ही उन्होंने कमाल नहीं दिखाया, लेकिन विवादों में जरूर फंस गए. दरअसल, शो खत्म होने के बाद उन्होंने कहा था कि वह मिनीषा लांबा के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. एक्ट्रेस ने इस पर ऐतराज जताया, जिसके बाद आर्य को माफी मांगनी पड़ गई थी.