Sai Tamhankar Birthday: 'ब्लैक एंड व्हाइट' होकर सिनेमा में छाई थीं साई तम्हांकर, ऐसे उड़ाती हैं अपने फैंस के होश
Sai Tamhankar: अपनी अदाओं का जादू वह कई भाषाओं की फिल्मों में दिखा चुकी हैं. बात हो रही है साई तम्हांकर की, जिनका आज बर्थडे है.
Sai Tamhankar Unknown Facts: 25 जून 1986 के दिन महाराष्ट्र के सांगली में जन्मी साई तम्हांकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह मराठी, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों और टीवी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं. आलम यह है कि अपनी दमदार अदाकारी की वजह से वह कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं.
कबड्डी-कराटे में भी मास्टर हैं साई
साई की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सावरकर प्रतिष्ठान में हुई. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिनय की दुनिया में अपने बेहतरीन मूव्स से महफिल लूटने में माहिर साई तम्हांकर कबड्डी की स्टेट लेवल प्लेयर रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कराटे में भी ऑरेंज बेल्ट हासिल की. खेलकूद की दुनिया में अपने कदम जमा रहीं साई ने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा नहीं था. उनकी मां की एक दोस्त किसी प्ले को डायरेक्ट कर रही थीं, जिसमें साई को भी मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ऐसा रहा साई तम्हांकर का करियर
बता दें कि साई तम्हांकर का दूसरा प्ले आधे अधूरे था, जिसके लिए उन्होंने इंटर कॉलेज थिएटर कॉम्पिटिशन का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके बाद उन्हें मराठी टीवी शो के ऑफर मिले, जिसके बाद वह या गोजिरवन्या घरात, अग्निहोत्रा, साथी रे और कस्तूरी आदि सीरियल में नजर आईं. साई ने सुभाष घई की फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट से सिल्वर स्क्रीन पर पहला कदम रखा था. इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म गजनी में भी नजर आई थीं.
उथल-पुथल भरी रही निजी जिंदगी
अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाली साई तम्हांकर का दिल उनकी निजी जिंदगी में टूट चुका है. दरअसल, साई ने साल 2012 के दौरान विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट अमेय गोस्वामी से सगाई की थी. इसके बाद दोनों 15 दिसंबर 2013 के दौरान शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, दोनों के रिश्ते में सबकुछ सामान्य नहीं रहा और 2015 के दौरान दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए. बता दें कि साई तम्हांकर रेसलिंग टीम कोल्हापुरी मावले की मालकिन हैं. यह टीम जी महाराष्ट्र कुश्ती दंगल में अपना दमखम दिखाती है.